पटना में जदयू नेता दीपक मेहता हत्याकांड का खुलासा, मर्डर की वजह आयी सामने, हत्या से मचा था बवाल…
पटना के दानापुर में जदयू नेता दीपक मेहता हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एसएसपी ने इस मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया कि जमीन विवाद में जदयू नेता की हत्या की गयी थी.
पटना के दानापुर में जमीन विवाद में नासरीगंज निवासी नगर पर्षद के उप मुख्य पार्षद व जदयू नेता दीपक मेहता हत्या की गयी थी. हत्याकांड में शूटर समेत चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. एसएसपी ने बताया कि जेल से छूटे दीघा के रवि गोप ने कई पेशेवर अपराधियों के साथ घटना को अंजाम दिया था.
जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद
रवि गोप गिरोह के बड़े भाई राजू राय को गिरफ्तार किया गया. राजू राय ने स्वीकार किया कि विवादित 29 कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर रवि गोप व 52 कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर उमेश कुमार उर्फ उमेश कुर्जी दीघा के साथ विवाद चल रहा था. रवि गोप ने उमेश राय के साथ मिलकर दीपक मेहता की शूटरों से हत्या करा दी.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल व चार गोली व एक बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार चार आरोपितों में राजू कुमार रामजीचक बाटा दीघा, राज कुमार सहनी उर्फ बालक बकुआचकदह घोसवरी, मनोज कुमार मैनपुरा पाटलिपुत्रा व मो आजाद हुसैन उर्फ पिंटू दुजरा बुद्धा कॉलोनी निवासी है.
Also Read: पटना के लॉज में छात्र की हत्या: पहले गर्म बर्तन से दागा फिर चाकू से गोदा, दोनों आंखें भी कर दी बाहर
पेशेवर अपराधियों से दो वर्षों से चल रहा था विवाद
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने रविवार शाम पत्रकारों को बताया कि 28 मार्च की रात करीब साढ़े नौ बजे थाने के नासरीगज पुलिस चौकी के समीप दो बाइक सवार चार अपराधियों ने नगर पर्षद के उप मुख्य पार्षद दीपक मेहता को गोली मार कर हत्या कर दी थी. सिटीएसपी पश्चिमी राजेश कुमार के नेतृत्व में एएसपी अभिनव धीमन, दानापुर, रूपसपुर, शाहपुर, खगौल, पाटलिपुत्र, दीघा, एसआइयू व 100 डॉयल का एसआइटी टीम गठित की गयी थी. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और मृतक के परिजनों, करीबियों व उनके कर्मचारियों व आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी.
राजनीति के साथ जमीन के कारोबार से जुड़े थे दीपक मेहता
दीपक मेहता राजनीति के साथ जमीन के कारोबार से जुड़े थे. बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ न्यू मिथिला कॉलोनी में 52 कट्ठा व 29 कट्ठा वनसती मंदिर दीघा नहर रामजीचक के पास वाली जमीन पर कब्जा करने को लेकर दीपक का पेशेवर अपराधियों से दो वर्षों से विवाद चल रहा था.
जमीन विवाद में पूर्व में हो चुकी थी गोलीबारी
विवादित 29 कट्ठा जमीन को लेकर एक मई 2020 को गोलीबारी हुई थी. रवि गोप व उमेश गिरोह ने दीपक हत्या करने के लिए चार शूटरों की व्यवस्था की थी. उमेश के संपर्क का मो आजाद हुसैन उर्फ पिंटू मियां बुद्धा कॉलोनी ने ही शूटरों को दीपक मेहता की पहचान करायी थी. एसएसपी ने बताया कि टीम ने छापेमारी कर पाटलिपुत्रा से मनोज राय, राज कुमार सहनी उर्फ बालक को गांधी मैदान क्षेत्र से, पिंटू मिंया को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से दो देसी पिस्टल व चार कारतूस बरामद किया गया है. घटना में प्रयोग बाइक पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र से बरामद की गयी. यह बाइक मालसलामी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी.
एसएसपी ने बताया
गिरफ्तार राज कुमार सहनी उर्फ बालक बुद्ध कॉलोनी शेखर हत्याकांड में फरार चल रहा था. गिरफ्तार मनोज राय की संलिप्तता बहुचर्चित बिरजू राय हत्याकांड में सामने आयी थी. मो आाद हुसैन उर्फ पिंटू भी छोटू साव हत्या कांड बुद्धा कॉलोनी में जेल जा चुका है. एसएसपी ने बताया कि बाकी तीन शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्याकांड में कई बिल्डरों समेत भूमि माफियाओं की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan