पटना सोना लूटकांड: 21 किलो जेवरात अभी भी गायब! पुलिस और कारोबारी संघ के अपने-अपने दावे
पटना के बाकरगंज में जेवरात कोराबारी के साथ हुए लूट मामले में लूटे गये सोने के साथ लूटेरे भी दबोचे गये हैं लेकिन अभी भी 21 किलो सोने की ज्वेलरी गायब ही है. शिकायत में 30-35 किलो सोने की ज्वेलरी की लूट होने का जिक्र किया था.
पटना के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स में करोड़ों के सोने की ज्वेलरी के लूटकांड की गुत्थी अभी पूरी तरह सुलझ नहीं पायी है. पुलिस ने कदमकुआं थाने में हुई लूट के मामले में पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और नौ किलो लूटा गया सोना भी बरामद कर लिया गया, लेकिन ज्वेलरी व्यवसायी व दुकानदार संजीव कुमार ने कदमकुआं थाने में 30-35 किलो सोने की ज्वेलरी की लूट होने का जिक्र किया था.
21 किलो सोने की ज्वेलरी कहां गयी.
पुलिस की मानें, तो अब एक भी अपराधी फरार नहीं है और न ही लूटा गया सोना है, जबकि सर्राफा संघ इस बात पर ही अडिग है कि लूटी गयी सोने की ज्वेलरी का वजन कम से कम 30 किलो था. पुलिस व सर्राफा संघ के अपने-अपने दावे हैं. लूटा गया नौ किलो सोना, तो पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि 21 किलो सोने की ज्वेलरी कहां गयी.
एसएसपी ने कहा-थर्ड पार्टी के सहयोग से कराया जा रहा मूल्यांकन
एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सोने की ज्वेलरी कितनी थी, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. इसमें एक थर्ड पार्टी की मदद ली गयी है और मूल्यांकन कराया जा रहा है. इस दौरान व्यवसायी की ओर से प्रतिनिधि व पुलिस के प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं. जांच की प्रक्रिया चार-पांच दिन और चलेगी और स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जायेगी.
Also Read: RRB-NTPC Result: छात्रों को भेज दिया जेल! खान सर समेत अन्य शिक्षकों को अभी नोटिस तक नहीं, दर्ज है FIR
एसएसपी ने कहा
एसएसपी ने कहा कि लूटे गये नौ किलो सोने की ज्वेलरी व 4.32 लाख रुपये को भी बरामद कर लिया गया है. जबकि 1.75 लाख रुपये के अपराधियों द्वारा खर्च किये जाने की बात सामने आयी है. उन्होंने कहा कि व्यवसायी ने 14 लाख नकद लूटे जाने का जिक्र किया है. नकद के संबंध में भी जांच जारी है.
30 किलो सोना के कागज मौजूद
जबकि पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि करीब 30 किलो सोने की ज्वेलरी लूटी गयी थी. इस बात के तमाम कागजात उन लोगों के पास मौजूद हैं. पुलिस अगर उन कागजात को मांगेगी तो तुरंत दे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि व्यवसायी संजीव कुमार या संघ को अभी तक नोटिस तक नहीं दिया गया है. जबकि एसएसपी महोदय ने नोटिस भेजे जाने का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि अभी तक कागजात की जांच का काम शुरू नहीं किया गया है. अगर आंतरिक व गोपनीय तरीके से जांच की जा रही है, तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष ने जानें क्या कहा…
अध्यक्ष ने कहा कि संजीव कुमार फिलहाल दुकान नहीं आ रहे हैं. लेकिन उनसे जो बातें हो रही हैं, उसी के आधार पर आप लोगों को जानकारी दी जा रही है. पिछले साल अगस्त माह में एसएस ज्वेलर्स ने हॉलमार्क वाले 24 किलो सोने की ज्वेलरी होने का जिक्र सरकारी दस्तावेजों में किया है. इसके अलावे करीब छह किलो ऐसी ज्वेलरी थी, जो दो ग्राम से कम थी. इसके अलावे अन्य दस्तावेज भी यह बता रहे हैं कि सोने की ज्वेलरी करीब 30 किलो थी. यह सारी जानकारी पहले ही सरकारी स्तर पर दी जा चुकी है, तो यह गलत कैसे हो सकती है.
Posted By: Thakur Shaktilochan