पटना जंक्शन पर शुरू हुई नयी सुविधा, स्टेशन के 20 किमी के दायरे में अब कटा सकेंगे जनरल टिकट, जानें कैसे
पटना जंक्शन से यात्रा शुरू करने वाले यात्री अब स्टेशन से 20 किमी दूर से ही एप पर टिकट बुक करा सकेंगे. पहले यह सुविधा एप पर पांच किमी के दायरे में ही मिल पाती थी. इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है.
आनंद तिवारी, पटना: पटना जंक्शन समेत पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत किसी भी स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अनारक्षित टिकट कटाने के लिए काउंटर पर लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी. रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर दानापुर मंडल ने यूटीएस एप से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए तय की गयी दूरी को बढ़ा दिया है.
20 किमी दूर से ही एप पर टिकट बुक करा सकेंगे
अब यात्री यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से 20 किमी दूर से ही एप पर टिकट बुक करा सकेंगे. पहले यह सुविधा एप पर पांच किमी के दायरे में ही मिल पाती थी. इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है. पूमरे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह नया नियम बनाया गया है. रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे में शुरू भी कर दी गयी है.
मोबाइल एप से ऐसे करें टिकट बुक
-
अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर से यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें.
-
लाॅगिन आइडी, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करे.
-
टिकटों के प्रकार, यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट और यात्रियों की संख्या का चयन करें.
-
टिकट की राशि का भुगतान करने के लिए आर वायलेट का उपयोग करें.
-
आर वायलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआइ या यूटीएस काउंटर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है.
-
आर वायलेट के अलावा डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआइ द्वारा भी भुगतान कर सकते हैं.
Also Read: भागलपुर में टला बड़ा रेल हादसा, अचानक दो हिस्सों में बंट गयी मालदा-क्यूल इंटरसिटी एक्स्प्रेस
अभी नहीं
-
राजीव नगर या दीघा से घर बैठे करा सकते हैं बुकिंग
नयी सुविधा के अनुसार अगर आप राजीव नगर, दीघा आशियाना, नेपाली नगर, पाटलिपुत्रा, महेंद्रू, पटना सिटी के अन्य इलाके, फुलवारीशरीफ, गोला रोड आदि इलाके के लोग पहले यूटीएस ऐप से टिकट नहीं करा पाते थे, लेकिन अब नयी यूटीएस ऐप से घर बैठे टिकट करा सकते हैं.
-
पहले 2, पांच अब 20 किमी तक बढ़ायी गयी दूरी
पहने यात्री 2 किमी की परिधि के अंदर से ही टिकट बुक कर सकते थे. इसके बाद इसका विस्तार 5 किमी तक किया गया. इसमें कई बार मोबाइल से नेटवर्क गायब होने की समस्या के चलते लोग टिकट नहीं बुक कर पाते थे. इसी को देखते हुए अब यह दूरी 20 किमी तय कर दी गयी है.