पटना जंक्शन पर यात्रियों की बड़ी टेंशन दूर, टिकट बुकिंग के लिए शुरू हुई ये नई सुविधा
पटना जंक्शन से यात्रा करने वाले रेल यात्री अब टिकट खरीदने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर भुगतान कर सकते हैं. यहां दो जनरल टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है. अन्य काउंटर पर भी इस सुविधा को शुरू करने का कार्य चल रहा है.
Patna Junction: पटना जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब जंक्शन के जनरल टिकट काउंटर से टिकट खरीदते समय भुगतान के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सकेंगे. फिलहाल जंक्शन के करबिगहिया छोर पर स्थित जनरल टिकट काउंटर से इसकी शुरुआत की गई है. अभी यहां सिर्फ दो काउंटर पर क्यूआर कोड लगाया गया है.
जंक्शन पर ये डिवाइस सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) की ओर से लगाए गए हैं. इनके जरिए यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. अभी तक यात्रियों को डिजिटल पेमेंट के लिए अपनी यूपीआई आईडी देनी होती थी.
बुजुर्गों को होती थी सबसे अधिक परेशानी
UPI ID को लेकर सबसे बड़ी परेशानी बुजुर्ग यात्रियों को होती थी, क्योंकि कई बुजुर्ग ऐसेहोते हैं जिन्हें अपनी UPI ID याद नहीं रहती और कई बार UPI ID सर्च करते-करते सिस्टम के सॉफ्टवेयर में बुकिंग का समय भी खत्म हो जाता. ऐसे में टिकट बुकिंग की प्रक्रिया दोबारा करनी फिर से करनी पड़ती थी. लेकिन अब वो सीधे क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे और अपना टिकट प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार के 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा जुलाई का वेतन, जून का जारी
जंक्शन के सभी टिकट काउंटर पर होगी सुविधा
पटना जंक्शन के सभी जनरल व रिजर्वेशन काउंटर पर क्यूआर कोड लगाने की योजना बनाई गई है. कोलकाता से आई टीम क्यूआर कोड लगा रही है. इस डिवाइस पर टिकट की राशि व क्यूआर कोड आ जाएगा. इसे स्कैन कर आपको भुगतान करना होगा. भुगतान होने के बाद ही यात्री का टिकट प्रिंट होगा.
हर टिकट के लिए जेनरेट होगा अलग कोड
क्यूआर कोड डिवाइस पर हर टिकट के लिए अलग कोड जेनरेट करेगा. साथ ही टिकट की राशि व यूटीएस नंबर भी डिवाइस पर प्रिंट होगा. इससे यात्रियों को भुगतान करने में परेशानी नहीं होगी. जंक्शन के अलावा दानापुर मंडल के सभी स्टेशनों पर यह सुविधा बहाल होगी.
ये भी देखें: वक्फ बिल के लिए गठित जेपीसी में कौन कौन शामिल?