25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: पटनावासियों को मिलेगी राहत, सब-वे और मल्टीलेवल पार्किंग से जाम की समस्या का जल्द होगा समाधान

Patna News: पटना जंक्शन के पास जल्द ही लोगों को नई सुविधा मिलने जा रही है. जंक्शन के पास बन रहे सब-वे और मल्टीलेवल पार्किंग हब का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इससे संबंधित जरूरी निर्देश दिए हैं.

Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना जंक्शन के पास निर्माणाधीन मल्टीलेवल हब और भूमिगत मार्ग (सब–वे) का निरीक्षण कर तेजी से निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही बिजली की जरूरत पूरी करने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग की छत पर सोलर प्लेट लगाने के लिए कहा है.

सब-वे के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि पटना जंक्शन के पास ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए इसका निर्माण कराया जा रहा है. इस स्थान पर काफी भीड़–भाड़ रहती है, जिसके कारण रोड क्रॉस करना कठिन होता है, साथ ही दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. इस कारण सब–वे निर्माण की योजना बनाई गई. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य बेहतर ढंग से करते हुए जल्द पूरा करें ताकि यात्रियों को आवागमन में सहूलियत हो और जाम की परेशानी से उन्हें निजात मिले.

मल्टीलेवल पार्किंग में 32 बस और 225 कार के पार्किंग की होगी व्यवस्था

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री निर्माणाधीन तीन मंजिला मल्टीलेवल हब के सबसे ऊपरी तल पर पहुंचे. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को साइट प्लान के द्वारा निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग में 32 बस और 225 कार पार्किंग की व्यवस्था है. इस पार्किंग का सीधा संपर्क बुद्धस्मृति पार्क के पास बने हुये पार्किंग और पटना रेलवे जंक्शन से सब–वे के माध्यम से होगा. लोगों को गाड़ी पार्क करने के बाद पटना जंक्शन जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. इसके बन जाने से पटना जंक्शन के आसपास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. लोगोंं को हनुमान मंदिर जाने में भी सुविधा होगी.

जीपीओ गोलंबर के पास है मल्टीलेवल पार्किंग

गौरतलब है कि इस परियोजना का उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर में यातायात व्यवस्था को विकसित करना है. पटना जीपीओ गोलंबर के पास मल्टीलेवल पार्किंग (हब) का निर्माण किया जा रहा है, जो यातायात के विभिन्न स्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केन्द्र है. यहां सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था है. वहां से पटना रेलवे स्टेशन और महावीर मंदिर, बुद्धा पार्क को जोड़ने के लिए सब–वे का निर्माण किया गया है.

कितना लंबा होगा सब-वे

यात्रियों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग से पटना जंक्शन तक की सब–वे की कुल लंबाई 440 मीटर है. इसमेंं ट्रैवलेटर की संख्या–चार होगी, जिनकी लंबाई 18 मीटर, 30 मीटर, 45 मीटर और 55 मीटर अर्थात कुल 148 मीटर है. एस्केलेटर की संख्या–दो और अंडर ग्राउंड बॉक्स एरिया लिफ्ट की संख्या–दो (महावीर मंदिर निकास के पास और मल्टी–लेवल पार्किंग के पास) होगी. भूमिगत लंबाई में हेल्थ वेन्टिलेशन एयर कंडिशनिंग की व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: भू अभिलेख और नक्शा तैयार करना क्यों है जरूरी? सरकार ने दी जानकारी…

तीन जगह होगा एंट्री-एग्जिट पॉइंट

इस सब-वे में तीन जगहों से प्रवेश और निकास की व्यवस्था होगी. इसमें मल्टीलेवल पार्किंग के पास, बुद्धा स्मृति पार्क सहित पटना जंक्शन के निकट हनुमान मंदिर के बगल से वाला रास्ता शामिल है.इस सब–वे के निर्माण से ट्रेन यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी और उन्हें कहीं भी जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. पैदल यात्री रेलवे स्टेशन के ट्रैफिक जाम से बचते हुए सब–वे का उपयोग कर मल्टी–लेवल पार्किंग तक पहुंच सकेंगे. साथ ही विभिन्न जगहों पर आवागमन कर सकेंगे.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें