Patna Khan Sir News: सीएम नीतीश कुमार से मिले खान सर, डोमिसाइल नीति पर की बात

Patna Khan Sir News: पटना के चर्चित खान सर ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर डोमिसाइल नीति पर चर्चा की.

By Radheshyam Kushwaha | October 25, 2024 5:54 PM

Patna Khan Sir News: पटना. बिहार के चर्चित खान सर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम हाउस में मिलकर बात की. सीएम से मुलाकात के बाद अब खान सर के भी चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गयी है. कहा जा रहा है कि क्या खान सर आने वाले समय में राजनीति में कदम रखेंगे? या फ़िलहाल राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है. हालांकि खान सर ने कहा कि सीएम से मुलाकात के दौरान डोमिसाइल नीति पर बात हुई है, क्योंकि जब डोमिसाइल नीति लागू हो जाएगी तो प्राथमिकता बिहार के युवाओं को मिलेगी. इस मुलाकात के समय बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे.

खान सर ने सराहना की

खान सर ने कहा, स्टूडेंट्स के लिए कुछ समस्याएं थीं, उसी से संबंधित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई है. सीएम नीतीश कुमार से जो बात हुई और वहां जो विभाग के लोग थे, सचिव थे, उन लोगों ने सकारात्मक तरीके से बात को लिया है. बताया जा रहा है कि ख़ान सर ने इस मुलाक़ात के दौरान नीतीश सरकार के शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदम का समर्थन किया है बल्कि दारोग़ा और शिक्षक परीक्षा में सरकार के द्वारा बेहतर कदम उठाए जाने पर उसकी सराहना की साथ ही कुछ और सुझाव भी दिए हैं.

Also Read: Bihar News: कटिहार में 70 लाख की चांदी के साथ चार लोग गिरफ्तार, सात बैग से 66 किलो सिल्वर के आभूषण बरामद

पेपर लीक से बच्चों का टूट जाता है मनोबल

अब हर किसी के मन में चल रहा है कि क्या खान सर जदयू ज्वाइन करने का रहे है?. या आने वाले समय में चुनाव लड़ेंगे. इस सवाल पर खान सर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मेरा इरादा चुनाव लड़ने का नहीं है. अगर हम सचिन तेंदुलकर से मिल लें तो क्या यह कहा जाएगा कि क्रिकेट ज्वाइन कर रहे हैं? ऐसा नहीं है, मुलाकात के दौरान छात्र-छात्राओं से संबंधित मुद्दों पर बात हुई है. खान सर ने कहा कि पेपर लीक से बच्चों का मनोबल टूट जाता है. इसके साथ साथ हम लोगों का भी मनोबल टूट जाता है कि क्यों पढ़ा रहे हैं जब पेपर ही लीक होना है.

Next Article

Exit mobile version