Patna News: पटना में एक दुकानदार का अपहरण कर लिया गया था. गुरुवार की देर शाम को चार अपराधियों ने एसकेपुरी थाना क्षेत्र के वर्मा सेंटर से स्टेशनरी दुकानदार को उसके दुकान से अगवा कर लिया था. अपह्त कारोबारी अनिल कुमार सिंह हैं जिन्हें 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कारोबारी को सकुशल बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए चारो युवकों में एक युवक ने पुलिस को बताया कि दुकानदार को उन्होंने क्यों अगवा किया था.
दुकानदार को उठाकर ले गए थे युवक, बंधक बनाकर रखा था
पटना में अगवा किए गए दुकानदार को अपराधियों ने मिलकर महेश नगर के रोड़ नंबर 15 में एक कमरे में बंधक बनाया था. उसकी पिटाई भी बदमाशों ने बुरी तरह की. जब पटना पुलिस को अपहरण की जानकारी मिली तो पुलिस सक्रिय हो गयी. मौके पर सीनियर अफसर भी पहुंचे. दुकान के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मोबाइल ट्रैक करते हुए पुलिस उस जगह पर पहुंच गयी जहां दुकानदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने रखा था. चार युवकों को गिरफ्तार किया गया जबकि कई और युवक फरार हो गए.
ALSO READ: बिहार के पूर्णिया में एक और कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, STF ने सुशील मोची को किया ढेर
पत्नी पर फब्तियां कसने का क्या मामला सामने आया?
गिरफ्तार युवकों में एक युवक ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर की रात को वह अपनी पत्नी के साथ एक चाय दुकान पर चाय पी रहा था. इस दौरान मनीष नाम के युवक ने उसकी पत्नी पर फब्ती कसा. विरोध करने पर धमकाने लगा. युवक का आरोप है कि उस समय मनीष के साथ अनिल भी वहां था. अनिल से वो लोग मनीष का पता पूछ रहे थे और उसे सामने लाने बोल रहे थे.
क्या है अपहरण की घटना?
दरअसल, गुरुवार की देर शाम को पांच बाइक से 10 लड़के वर्मा सेंटर पहुंचे थे. अनिल सिंह अपनी दुकान पर बैठे थे. इस दौरान ये युवक दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे. उसे दुकान से जबरन साथ लेकर गए. दुकानदार के भाई समीर सिंह भी आसपास ही थे. उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को पूरी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक किया. एक लड़का अभिषेक को पुलिस ने पहचाना और उसके बाद उसके मोबाइल को ट्रैक करते हुए पुलिस ने महेश नगर में छापेमारी की जहां से अनिल को बरामद किया गया.