प्रेमिका से मिलने गए युवक का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में नाटकीय अंदाज में किया रेस्क्यू

Patna Kidnapping Case: पटना के खगौल स्थित रविवार की शाम घनश्याम स्कूल के पास से एक युवक का अपहरण कर लिया गया. इस घटना की शिकायत अपहृत युवक सोनू कुमार के बड़े भाई सुजीत कुमार ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई.

By Anshuman Parashar | January 6, 2025 8:50 PM

Patna Kidnapping Case: पटना के खगौल स्थित रविवार की शाम घनश्याम स्कूल के पास से एक युवक का अपहरण कर लिया गया. इस घटना की शिकायत अपहृत युवक सोनू कुमार के बड़े भाई सुजीत कुमार ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, जहां लड़की के परिवार वालों ने उसे जबरन उठा लिया और हरनौत ले गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सोमवार को पुलिस ने हरनौत में छापेमारी करते हुए अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही, इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवदत्त कुमार, अविनाश कुमार, सुमित कुमार और चंद्रसेन प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

प्रेम प्रसंग बना अपहरण की वजह

पुलिस जांच में पता चला कि अपहृत युवक सोनू कुमार, जो पाटलिपुत्र के इंदिरा नगर में रहता है, हरनौत की रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम संबंध में था. रविवार को लड़की अपने भाई के साथ खगौल के घनश्याम बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा देने आई थी. सोनू को इसकी जानकारी मिलते ही वह अपनी प्रेमिका से मिलने वहां पहुंच गया. यह देख लड़की के भाई ने अन्य परिजनों को बुला लिया और सोनू को जबरन गाड़ी में बिठाकर हरनौत ले गए.

ये भी पढ़े: पटना के बेऊर जेल से बाहर निकल गए प्रशांत किशोर, शेखपुरा हाउस में की मीडिया से बातचीत

आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी अनुसंधान की मदद से युवक को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया. एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version