Patna News: पटना के इस रोड पर किन्नरों को देखते ही तेज हो जाती है गाड़ी की स्पीड, पुलिस भी है परेशान

Patna News: पटना के इस रोड पर किन्नरों का आतंक है. लोग यहां इन किन्नरों से बचने के लिए तेजी से भागते हैं. जब इन्हें पुलिस ने खदेड़ा तो थाने का ही कर दिया घेराव...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 9, 2025 9:29 AM

Patna News: पटना में किन्नरों का बवाल आए दिन सामने दिखता है. किन्नर और पुलिस फिर एकबार आमने-सामने हुए हैं. बाइपास थाना पुलिस ने हाइवे और एप्रोच सड़क पर किन्नरों को खदेड़ दिया. ये किन्नर इधर से आने-जाने वाले वाहनों को रोककर जबरन रूपये मांगते थे. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की. लेकिन पुलिस कार्रवाई से नाराज करीब दो दर्जन किन्नर थाना पहुंच गए. थाने का घेराव इन किन्नरों ने किया. काफी देर तक पुलिस से इनकी कहासुनी हुई.

सड़क पर वसूली कर रहे किन्नरों को खदेड़ा तो थाने का किया घेराव

बाइपास थाना ने सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों से वसूली करने वाले किन्नरों को खदेड़ा तो इसका रिएक्शन भी दिखा. बुधवार को करीब दो दर्जन किन्नर बाइपास थाना का घेराव करने पहुंच गए. इन्हें पुलिसकर्मियों ने काफी समझाया लेकिन ये नहीं मान रहे थे. किन्नरों का कहना था कि पुलिस ने थाना से उन्हें खदेड़ दिया. जबकि पुलिस का कहना है कि बीच सड़क पर ये किन्नर वसूली करते हैं और इससे बचने के लिए वाहन चालक गाड़ी तेजी से निकालते हैं इससे सड़क हादसे का खतरा रहता है.

ALSO READ: पटना में मेडिकल छात्र के कमरे से 10 लाख के जले हुए नोट मिले, NEET-MBBS परीक्षा में धांधली के भी मिले सुराग!

किन्नरों पर केस पहले भी हुआ दर्ज, 10 किन्नर गिरफ्तार भी हुए

बाइपास थाने के थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि किन्नरों को समझा-बुझाकर थाना से वापस किया गया है. जबरन लोगों से रूपए लेकर भागने के मामले में किन्नरों पर प्राथमिकी पहले ही दर्ज है. बता दें कि किन्नरों पर कार्रवाई पहले भी हो चुकी है. अगमकुंआ थाना की पुलिस ने वसूली के आरोप में 10 किन्नरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.

ट्रेन में वसूली करने वाले किन्नर भी गिरफ्तार हुए

किन्नरों की गिरफ्तारी रेल पुलिस ने भी हाल में की है. जब एक ट्रेन में किन्नरों के ग्रुप चढ़े और यात्रियों से जबरन पैसे वसूलने लगे. पैसा नहीं देने पर कई यात्रियों के साथ किन्नरों ने मारपीट भी की थी. इसकी शिकायत लेकर जब यात्री दानापुर रेल थाना पहुंचे तो कार्रवाई करते हुए चार किन्नरों को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version