25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से बेतिया फोरलेन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट,जानें कब शुरू हो रहा बकरपुर से मानिकपुर सड़क का निर्माण

पटना से बेतिया फोरलेन सड़क के पहले चरण में पटना के एम्स से बकरपुर (सोनपुर) तक निर्माण के लिए अलाइनमेंट में पड़ने वाले जेपी सेतु के समानांतर करीब 4556 मीटर लंबे सिक्सलेन गंगा पुल को बनाने का काम भी मई 2024 से शुरू हो चुका है.

पटना से बेतिया फोरलेन एनएच-139डब्ल्यू के दूसरे चरण में बकरपुर (सोनपुर) से मानिकपुर 38.8 किमी लंबाई में करीब 867.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण की प्रक्रिया अगले महीने तक शुरू हो जायेगी. पहले इस सड़क का निर्माण 2025 तक पूरा करने की समय-सीमा थी, लेकिन अब इसे 2026 तक पूरा होने की संभावना है.

इस फोरलेन के बन जाने के बाद पटना से वैशाली की दूरी घटकर करीब 40 किमी रह जायेगी. साथ ही यह दूरी करीब आधे घंटे में तय की जा सकेगी. वहीं, पटना से बेतिया फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा होने से छह जिलाें के लोगों को आवागमन का सीधा लाभ होगा.

इसमें पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिला शामिल हैं. यह परियोजना बुद्ध सर्किट का एक हिस्सा है. इसके साथ ही पटना से बेतिया फोरलेन सड़क के पहले चरण में पटना के एम्स से बकरपुर (सोनपुर) तक निर्माण के लिए अलाइनमेंट में पड़ने वाले जेपी सेतु के समानांतर करीब 4556 मीटर लंबे सिक्सलेन गंगा पुल को बनाने का काम भी मई 2024 से शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें.. Indian Railways: विक्रमशिला-कटरिया रेल पुल को कैबिनेट से मिली मंजूरी, यहां का सफर होगा आसान..

इसका निर्माण पूरा करने की समय-सीमा नवंबर 2027 है. इस परियोजना की कुल लागत 3,064.45 करोड़ रुपये है, जिसमें 2,233.81 करोड़ रुपये की सिविल निर्माण लागत शामिल है.

सड़क के अन्य तीन चरणों का निर्माण अगले साल तक होगा शुरू

वहीं, पटना से बेतिया सड़क के लिए इसके बचे अन्य चरणों में मानिकपुर से साहेबगंज 42.80 किमी लंबाई में करीब 918.06 करोड़ की लागत से निर्माण होना है. इसके साथ ही साहेबगंज से अरेराज 39.64 किमी लंबाई में करीब 833.25 करोड़ की लागत से निर्माण होगा.

वहीं अरेराज से बेतिया 41.8 किमी लंबाई में करीब 1850 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा. इन तीनों चरणों के लिए फिलहाल जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. इस कारण इन तीनों चरणों की सड़कों का निर्माण अगले साल तक शुरू होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें