पटना की बेटी ने गांव से निकल कर कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग में बढ़ाया देश का मान, जीते छह स्वर्ण पदक
बिहार की बेटी कृति राज की सफलता पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उनकी जीत से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है. बधाई मिलने के बाद मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कृति ने कहा कि मुख्यमंत्री से निवेदन है कि वे खेल जगत को मदद के लिए आगे आएं ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके.
पटना. पटना की बेटी कृति राज सिंह ने न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छह स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. सब जूनियर 57 किग्रा भार वर्ग के तीन इवेंट में कृति ने जीत का परचम लहराया न्यूजीलैंड से नयी दिल्ली पहुंचने पर फोन पर कृति ने बताया कि रो बैंड प्रेस में एक स्वर्ण, इक्यूप्ट बेंच प्रेस में एक स्वर्ण और होल पावर लिफ्टिंग में 95 किग्रा भार उठा कर चार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
किसान की बेटी है कृति
कृति राज ने बताया कि वह पटना जिले के खुसरूपुर प्रखंड के बड़ा हसनपुर गांव की रहने वाली है. उनके पिता ललन सिंह यादव साधारण किसान हैं. कृति पांच बहन और तीन भाई है. वह गुवाहाटी के रानी लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन कॉलेज से फिजिकल एजुकेशन फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है. कृति ने बताया कि उसने दसवीं तक की पढ़ाई गांव में ही की है.
मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई
बिहार की बेटी कृति राज की सफलता पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उनकी जीत से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है. बधाई मिलने के बाद मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कृति ने कहा कि मुख्यमंत्री से निवेदन है कि वे खेल जगत को मदद के लिए आगे आएं ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके.
सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण पदक जीतने पर माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar ने सुश्री कृति राजसिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/KhC5MIt4qG
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) December 1, 2022
आइपीएस पंकज राज ने की मदद
कृति राज ने बताया कि वह स्कूल के समय से ही खेल में रुचि लेने लगी. वह मदद के लिए कई बड़े नेताओं से मदद मांगी लेकिन सभी जगह केवल आश्वासन ही मिला. थक हार कर आइपीएस पंकज राज के पास गई़ पंकज राज ने एक लाख रुपये की मदद की. जो मेरे संजीवनी का काम किया़ कृति ने कहा कि कोच कर्ण कुमार की देखरेख में मेहनत कर इस मुकाम पर पहुंची हूं.