पटना में कारोबारी को गोली मारकर 3 लाख लूटा, स्थानीय लोगों ने एक को दबोचा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

राजधानी पटना से सटे पटना सिटी में बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर 3 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 6:05 PM

पटना. राजधानी पटना से सटे पटना सिटी में बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर 3 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया. लेकिन, उनके भागने के क्रम में एक अपराधी गिर पड़ा, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.

यह घटना पटना सिटी के केशवराय गली मोड़ की है. अपराधियों ने केशवराय गली मोड़ के पास कारोबारी विजय आनंद को गोली मारी दी. उसके बाद उनसे 3 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर भागने लगे. दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी किया. दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी में आसपास के व्यापारी सहम गए हैं. व्यापारियों का कहना है कि अपराधियों का हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, इधर पुलिस की गश्ती गाड़ी अपराधियों को पकड़ पाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है.

विजय आनंद बैंक में 3 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे. पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें पहले रोका और उनसे बैग मांगा. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें दो गोली मार दी. जो उनके पीठ और कमर में लगी है. जख्मी व्यापारी को पुलिस ने इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version