Patna Law College: पटना लॉ कॉलेज में अब हो सकेंगे 300 सीटों पर एडमिशन, स्थापना दिवस पर कॉलेज को मिला तोहफा
Patna Law College: पटना लॉ कॉलेज में पिछले तीन साल सिर्फ 120 सीटों पर एडमिशन होते आ रहे थे. लेकिन बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 300 सीटों पर एडमिशन की अनुमति दे दी है.जिसके बाद 300 सीटों पर एडमिशन हो सकेगा. इसकी जानकारी बुधवार को बार पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य और मीडिया प्रभारी ने दी.
Patna Law College: पटना लॉ कॉलेज में पिछले तीन सालों से सिर्फ 120 सीटों पर एडमिशन होते आ रहे थे. लेकिन बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कॉलेज को 300 सीटों पर एडमिशन की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही यह अनुमति दो वर्षो के लिए दी गई है.अब यह बिहार का पहला कालेज बन गया है जिसे एक बार में दो वर्षों की अनुमति मिली हो. जबकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया प्रत्येक वर्ष कालेजों का निरीक्षण करके उनकी क्षमता के अनुसार एडमिशन की अनुमति देता है. लेकिन इस बार पटना लॉ कॉलेज को सत्र 2025 के लिए भी अनुमति मिल गई है.
तीन वर्षों के बाद बढ़ी कॉलेज में सीटों की संख्या
पटना लॉ कॉलेज में सत्र 2020 तक 300 सीटों पर एडमिशन होते थे.लेकिन सन 2021 में BCI ने निरीक्षण के बाद कॉलेज में क्लास रूम की कमी का हवाला देकर एडमिशन के लिए 300 सीटों को घटाकर 120 कर दी थी. जिसके चलते सत्र 2021,2022,2023 में पटना लॉ कॉलेज में 120 सीटों पर एडमिशन हुए थे. इस बार निरीक्षण के बाद BCI ने पटना लॉ कॉलेज में सीटों की संख्या को बढ़ाकर पुनः 300 कर दिया है.
कालेज के स्थापना दिवस के दिन मिला कॉलेज को तोहफा
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर वाणी भूषण और सहायक अध्यापक व मीडिया प्रभारी संयुक्त रूप से बताया कि 15 जुलाई को सीटों को बढ़ाने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने निरीक्षण किया था. कालेज के स्थापना दिवस यानि 30 जुलाई को देर शाम सीटों को बढ़ाने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से लेटर जारी किया गया.सहायक अध्यापक वीरेंद्र पासवान ने आगे बताया कि पिछले आठ महीने से लगातार अधिकारियों से संपर्क कर इस कार्य को पूरा किया गया.
यह भी पढ़ें : बहन का अश्लील वीडियो दिखाकर युवती से दुष्कर्म, 6 साल बाद दर्ज कराई FIR
निःशुल्क कोचिंग और कालेज का रिनोवेशन अगला लक्ष्य
प्राचार्य ने आगे बताते हुए कहा हमारा अब लक्ष्य है कि कालेज का रिनोवेशन किया जाय, नए हॉस्टल का निर्माण कराया जाय, ओल्ड हॉस्टल का रिनोवेशन, नए खेल परिसर का निर्माण और कैंटीन का निर्माण सहित अन्य जरूरी कामों को कराया जाय. इसके साथ ही अब कॉलेज में पांच वर्षीय बीए एलएलबी कोर्स शुरू किया जाएगा.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी.