PHOTOS: पटना में डाकबंगला चौराहा पर लूटपाट का CCTV फुटेज देखिए, पुलिस वर्दी में दिखा लुटेरा, देखती रही भीड़

Patna Loot Photos: पटना में डाकबंगला चौराहा पर दिल्ली के सोना कारोबारी पिता-पुत्र से हुई लूटपाट की तस्वीरें देखिए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 8, 2024 9:14 AM

पटना शहर के डाकबंगला चौराहे पर बाइक सवार छह अपराधियों ने दिल्ली के स्वर्ण व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मारी और करोड़ों रुपये का सोना लूट लिया. लूटपाट के बाद सभी बदमाश आराम से भाग गये. जिस वक्त ये घटना हुई तब सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे. कारोबारी और बदमाशों के बीच हाथापाई होती रही, लेकिन किसी ने अपराधी को पकड़ने की कोशिश नहीं की. घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश होटल सम्राट की बगल वाली सड़क से होते हुए बंदर बगीच पहुंचे और फिर अशोक सिनेमा हॉल के पास स्थित फ्लाइओवर होकर भाग गए.

डाकबंगला चौराहा के पास लूटपाट..

दिल्ली के करोलबाग के रहने वाले आभूषण कारोबारी अंसार अली के पुत्र एहतेशाम अली ने बताया कि वो दिल्ली से सोना लेकर पटना बेचने के लिए आते-जाते रहते हैं. पटना के होटल गली के एक होटल में वो रह रहे थे. गुरुवार को भी वह सोना बेचने के लिए ही निकले थे, लेकिन जैसे ही सम्राट होटल के पास पहुंचे, कि पहले बाइक सवार दो लुटेरों ने बाइक लगाकर उन दोनों को घेर लिया. इसी दौरान पीछे घात लगाये बाइक सवार चार अपराधी भी एक के बाद एक करके पहुंच गए और बीच सड़क पर आकर लूटपाट शुरू कर दी.

लुटेरों ने कारोबारी से सोना भरा बैग झपटना चाहा. जब अंसार ने बैग नहीं दिया तो करीब पांच मिनट तक छीना-झपटी होती रही. इसी बीच एक लुटेरे ने उसे गोली मार दी. ये गोली एहतेशाम के हाथ में लग गयी. जिसके बाद अंसार के हाथ से बैग छूट गया. लुटेरे उस बैग को लेकर बाइक से फरार हो गये.

पांच मिनट तक उलझे बदमाश, कारोबारी के बेटे को मारी गोली..

मिली जानकारी के अनुसार, जब यह घटना घटी, तब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का काफिला निकल रहा था और पुलिस इसी के लॉ इन ऑर्डर में लगी थी.दिनदहाड़े हुए स्वर्ण कारोबारी से लूट मामले से कोतवाली थाना इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.कारोबारी व आम लोग डरे हुए हैं. चार की संख्या में आए बदमाश करीब पांच मिनट तक स्वर्ण व्यापारी पिता-पुत्र से बीच चौराहे पर उलझे रहे. वहां लोगों की भीड़ जुटी थी.

अपराधी से डरी भीड़, देखती रही तमाशा..

पूरी घटना को वहां मौजूद सैकड़ों लोग देखते रहे. लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं दिखायी और अपराधी गोली मारकर करोड़ों रुपये का सोना लूटकर फरार हो गये. खींचा-तानी देखकर एक युवक बीच-बचाव करने के लिए दौड़ा जरूर लेकिन तभी अपराधियों ने कमर से पिस्टल निकाल लिया. जिसके बाद वह युवक वहीं रुक गया. जब तक अपराधियों ने गोली नहीं चलायी, तब तक चारों ओर से घेर कर घटना को लोग देख रहे थे, लेकिन जैसे ही अपराधियों ने फायरिंग की तो सभी भागने लगे.

एक लुटेरा सिपाही की वर्दी में था

लूटकांड की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. तमाम फुटेज सामने आए हैं. इस फुटेज में जो लुटेरे कैद हुए हैं उनमें एक लुटेरा बाइक के पीछे बैठा है जो पुलिस की वर्दी में था. पूरे मामले की जांच चल रही है. बता दें कि जहां लूट की घटना हुई वहां से महज 300 मीटर की दूरी पर कोतवाली थाना है और 100 मीटर की दूरी पर चेक पोस्ट है. ट्रैफिक पुलिस की तैनाती वहां पर रोज होती है. उसके बाद भी इस घटना को अंजाम दिया गया.

Next Article

Exit mobile version