Video: Patna Mahavir Mandir की ओर से रेलवे स्टेशनों पर बांटे गये अल्पाहार पैकेट

Patna Mahavir Mandir की ओर से छठ महापर्व के बाद लौट रहे प्रवासी बिहारियों को अगले कुछ दिनों तक निःशुल्क अल्पाहार के पैकेट दिए जाएंगे. महावीर मन्दिर के मुख्य प्रसाद नैवेद्यम के कारीगरों की टीम द्वारा पूरी स्वच्छता और शुद्धता के साथ इसे तैयार किया जा रहा है. अल्पाहार के डिब्बा बंद प्रत्येक पैकेट में सत्तू भरे दो खास्ता लिट्टी और एक गाजा मिष्ठान्न दिया जा रहा है.

By RajeshKumar Ojha | November 9, 2024 6:58 PM

Patna Mahavir Mandir पटना महावीर मन्दिर की ओर से शनिवार को छठ व्रत संपन्न कर लौट रहे परदेसी बिहारियों को निःशुल्क अल्पाहार वितरण किया गया. पटना जंक्शन पर छठ महापर्व को लेकर विशेष तौर पर बनाए गये शिविर में ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों से इसकी शुरुआत हुई. रेलवे के दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने अपने हाथों से सैकड़ों प्रतीक्षारत रेल यात्रियों को महावीर मन्दिर का अल्पाहार भेंट किया.

आरपीएफ के कमांडेंट प्रकाश पांडा ने भी अल्पाहार वितरित किया. इस अवसर पर स्टेशन निदेशक अरूण कुमार, स्टेशन प्रबंधक शशिभूषण सिंह, वरीय यातायात निरीक्षक राजेश कुमार, वाणिज्य डीएसएस हिमांशु कुमार, महावीर मन्दिर के वरीय प्रबंधक पी एस चन्द्रन आदि अधिकारियों की टीम साथ थी. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने छठ महापर्व कर लौट रहे प्रवासी बिहारियों को निःशुल्क अल्पाहार देने के लिए महावीर मन्दिर न्यास की सराहना की.

Patna Mahavir Mandir की ओर से रेलवे स्टेशनों पर बांटे गये अल्पाहार पैकेट

उन्होंने कहा कि यह कार्य महावीर मन्दिर द्वारा धर्म को परोपकार से जोड़ने का एक अच्छा उदाहरण है. जयंत कुमार चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि पिछले साल भी महावीर मन्दिर द्वारा छठ महापर्व के बाद लौट रहे प्रवासी बिहारियों को निःशुल्क अल्पाहार बांटा गया था. शनिवार को महावीर मन्दिर द्वारा रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से दानापुर और राजेन्द्र नगर स्टेशनों पर भी अल्पाहार पैकेट वितरित किए गये.

दानापुर स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की सभी बोगियों में अल्पाहार का वितरण किया गया. संध्या समय राजेन्द्र नगर स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी और स्लीपर क्लास के यात्रियों के बीच अल्पाहार का वितरण किया गया

Exit mobile version