18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सेवा कार्यों को मिला ICICI बैंक का सहयोग, 2 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

महावीर वात्सल्य अस्पताल सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के जोनल हेड सुनील कुमार साह ने कहा कि महावीर मंदिर, सेवा का कार्य कर रही है. उस सेवा में आईसीआईसीआई को भी सहयोग करने का मौका मिला यह सौभाग्य की बात है.

पटना का महावीर मंदिर न्यास अपने सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है. न्यास बोर्ड अपने इन सेवा कार्यों को अब और भी बेहतर तरीके से कर पाएगा क्योंकि महावीर मंदिर न्यास को अब ICICI बैंक का भी साथ मिल गया है. बैंक ने अपनी सामाजिक दायित्वों को समझते हुए महावीर वात्सल्य अस्पताल को दो करोड़ के अत्याधुनिक उपकरण और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं. इन अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के जोनल हेड सुनील कुमार साह ने संयुक्त रूप से किया.

सेवा कार्य में सहयोग करना सौभाग्य की बात 

इस मौके पर महावीर वात्सल्य अस्पताल सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के जोनल हेड सुनील कुमार साह ने कहा कि महावीर मंदिर, सेवा का कार्य कर रही है. उस सेवा में आईसीआईसीआई को भी सहयोग करने का मौका मिला यह सौभाग्य की बात है. आईसीआईसीआई बैंक ऐसे ही संस्थानों को मदद करना चाहती है.

किशोर कुणाल ने किया आभार प्रकट

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक एवं फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में पुरुष नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित करने की दिशा में भी कार्य किया जाना चाहिए. महावीर मंदिर न्यास एवं न्यास द्वारा संचालित अस्पताल एवं संस्थान इसमें पूरा सहयोग करेंगे.

दूसरे फेज में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

कार्यक्रम के दौरान महावीर वात्सल्य अस्पताल के चौथे तल्ले पर डायलिसिस यूनिट, प्रथम तल पर सी आर्म मशीन और भूतल पर अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन एवं डिजिटल एक्सरे यूनिट का उद्घाटन किया गया. महावीर वात्सल्य अस्पताल में डायलिसिस को छोड़कर बाकी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं. किन्तु आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से नयी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मशीनें लगायी गयी हैं. दूसरे फेज में 10 एमएलडी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है.

Also Read: बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, सात जिलों से गुजरेगी सड़क
कार्यक्रम में मौजूद रहें कई लोग 

इस अवसर पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सेंटर हेड प्रणव कुमार ने स्किल डेवलपमेंट सेंटर के कार्यकलाप एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. महावीर वात्सल्य अस्पताल के शासी निकाय के अध्यक्ष जस्टिस पी के सिन्हा और महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डॉ निहार रंजन विश्वास ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए. कार्यक्रम में महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ बी सान्याल, आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हेड धनंजय सिन्हा के अतिरिक्त पूर्व जिला जज विशेश्वरनाथ मिश्रा, डॉ डी के रमण, डॉ बिनय रंजन, नवरत्न रघुवंशी, प्रमेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें