पटना: रिटायर्ड टीचर का बेटा निकला बहुत बड़ा ठग, एंटी करप्शन के स्टेट सेक्रेटरी का बोर्ड लगा करता था ठगी
पटना में पकड़ा गया शातिर संजय कुमार उर्फ छोटे कृष्ण बाढ़ के आदमपुर का रहने वाला है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है संजय इतना शातिर है कि इसने रिटायर्ड शिक्षक अपने पिता तक को नहीं छोड़ा है. अब तक वह खगड़िया में बेलदौर के रहने वाले 40 से अधिक लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है.
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बड़ा ठग गिरफ्तार किया गया है. ये ठग लोगों को झांसा देने के लिए कार के आगे ‘स्टेट सेक्रेटरी बिहार (इंडिया), एंटी करप्शन ऑफ वर्ल्ड’ का बोर्ड लगाकर घूमा करता था. गिरफ्तार शातिर का नाम संजय कुमार उर्फ छोटे कृष्ण है. जो रिटायर्ड शिक्षक का बेटा है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. संजय कुमार लगातार कम-पढ़े लिखे लोगों को लोन दिलवाने की बात कह उनसे 10 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक की ठगी करता था. अब तक वह खगड़िया में बेलदौर के रहने वाले 40 से अधिक लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है.
कैसे करता था ठगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके की ही रहने वाली रेणु और सृजन कुमारी ने ठग से लोगों को वर्ष 2020 में मिलवाया था. इसने लोगों को कहा कि तीन लाख का लोन दिलवायेंगे. उसमें भी डेढ़ लाख रुपये की छूट मिल जायेगी तो लोग झांसे में आ गये. पहले इसने सबसे बैंक अकाउंट खुलवाने के नाम पर दो हजार रुपये लिये. फिर स्टांप पेपर के नाम पर दो हजार रुपये लिये. इसके बाद 560 रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूले. फिर कहा कि सभी को अकाउंट मेंटेन रखना होगा. इस नाम पर सभी से 40-40 हजार रुपये लिये. बाद में जीएसटी के नाम पांच-पांच हजार रुपये की वसूली की. ठगी करने के लिए लोन लेने की चाह रखने वालों के कई ग्रुप बना दिये. हर ग्रुप में 14 लोग होते थे. लोगों को ठगी का एहसास तब हुआ, जब समय बीतता गया और न तो उन्हें लोन मिला और न ही अकाउंट का पासबुक या कोई दूसरा डॉक्यूमेंट.
बाइक दिलाने का भी झांसा देकर ठगी करता था
इसके अलावा वह कम पैसे में बाइक दिलाने का भी झांसा देकर ठगी करता था. ठगी का इसका दूसरा तरीका यह था कि एक लाख रुपये की बाइक 50 हजार में दिलवाने का झांसा देकर कई लोगों से 50-50 हजार रुपये ले लिया करता था. उन्हें बाइक भी दिलवायी, पर बाइक इएमआइ पर थी और इस बारे में लोगों को पता ही नहीं था.
Also Read: Begusarai Shooting : अपराधियों की गोलीबारी से एक बार फिर थर्राया बेगूसराय, लोगों में दहशत
इंजीनियरिंग की कर रहा पढ़ाई
पकड़ा गया शातिर संजय कुमार उर्फ छोटे कृष्ण पटना जिले में बाढ़ के आदमपुर का रहने वाला है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. पुलिस की मानें, तो संजय इतना शातिर है कि इसने रिटायर्ड शिक्षक अपने पिता तक को नहीं छोड़ा है. अलग-अलग बहानों से पेंशन के रुपये भी उनसे ठग चुका है.