Patna Marathon 2024: सायना नेहवाल ने नशामुक्ति का दिया संदेश, पटना मैराथन में यूपी के प्रतिभागियों का रहा दबदबा

Patna Marathon 2024: पटना में आयोजित मैराथन के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने लोगों का उत्साहवर्द्धन करने के साथ नशा मुक्ति का संदेश दिया. हाफ मैराथन में बिहार पुलिस की अंजली कुमारी प्रथम रही.

By Radheshyam Kushwaha | December 2, 2024 11:15 AM

Patna Marathon 2024: बिहार को नशा मुक्त बनाने, लोगों में नशामुक्ति के प्रति जागरुकता लाने व स्वस्थ समाज का निर्माण के लिए रविवार को पटना मैराथन में लगभग 10 हजार लोगों ने दौड़ लगायी. प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने लोगों का उत्साहवर्द्धन करने के साथ नशा मुक्ति का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए फिट रहना जरूरी है. इसके लिए नशा से दूर रहना चाहिए. पटना मैराथन में चार कैटेगरी फुल मैराथन 42 किमी, हॉफ मैराथन 21 किमी, 10 किमी व 5 किमी की दौड़ में प्रतिभागी शामिल हुए. फुल मैराथन 42 किमी में इथियोपिया के धावकों का दबदबा रहा. वहीं हॉफ मैराथन 21 किमी में महिला वर्ग में बिहार पुलिस की अंजली कुमारी पहले स्थान पर रही. प्रतिभागियों को अलग-अलग कैटेगरी में 50 लाख का पुरस्कार दिया गया.

Patna marathon 2024: सायना नेहवाल ने नशामुक्ति का दिया संदेश, पटना मैराथन में यूपी के प्रतिभागियों का रहा दबदबा 3

गांधी मैदान गेट संख्या-1 से मैराथन की हुई शुरुआत

पटना मैराथन का मार्ग गांधी मैदान के गेट संख्या-1 से शुरू होकर गोलघर होते हुए गंगा पथ व अटल पथ होते हुए शिवपुरी फुट ओवर ब्रिज तक व वहां से यूटर्न होकर वापस गांधी मैदान आया. मद्य निषेध उत्पाद, निबंधन विभाग व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित पटना मैराथन की शुरुआत गांधी मैदान गेट संख्या एक से सुबह पांच बजे हुई. इससे पहले डीजे ऑली के शानदार गीत व नृत्य कार्यक्रम ने मैराथन में आए प्रतिभागियों में जोश भर दिया. इसके बाद मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन विभाग मंत्री रत्नेश सादा, सचिव विनोद सिंह गुंजियाल, आयुक्त उत्पाद सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को झंडी दिखा कर रवाना किया. खुद मंत्री रत्नेश सदा ने दौड़ लगा कर पुरस्कार जीते.

मैराथन में ये अधिकारी रहे मौजूद

पटना मैराथन में आईएएस अधिकारियों ने अपनी भागीदारी दिखाते हुए आयोजन को और भव्य बनाया. मौके पर विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त, मुख्यमंत्री सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेन्दर सहित एन सरवण कुमार, वंदना प्रेयसी, गोपाल मीणा, प्रणव कुमार, बी कार्तिकय धनजी, वैभव श्रीवास्तव, पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. एसबीआई के जीएम रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, नेताराजन आर, प्रभास बोस व नरेश कुमार रहेजा मैराथन दौड़ में शामिल हुए. इसके अलावा डिप्टी जीएम जोरा सिंह, सुमित रॉय, ज्योति मिश्रा सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे.

Patna marathon 2024: सायना नेहवाल ने नशामुक्ति का दिया संदेश, पटना मैराथन में यूपी के प्रतिभागियों का रहा दबदबा 4

हाफ मैराथन में बिहार पुलिस की अंजली कुमारी प्रथम रही

हाफ मैराथन 21 किलोमीटर में बिहार पुलिस की अंजली कुमारी प्रथम रही. हालांकि यूपी के धावकों का अलग-अलग कैटेगेरी में दबदबा अधिक रहा. हाफ मैराथन में पहले स्थान पर आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, दूसरे स्थान पर गोपाल मीणा व तीसरे स्थान पर रहे महेंद्र कुमार को पुरस्कार मिला.

Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार के इन 12 जिलों में कल कोहरे के साथ मौसम होगा खराब, IMD ने जारी किया अलर्ट

फुल मैराथन 42 किमी

महिला वर्ग

स्थान- नाम -जगह
पहला-सेनाइट केफेलेग्न लेशारगे-इथोपिया
दूसरा-जेनेट शिकुर राशिद-इथोपिया
तीसरा-बिसले गुये-इथोपिया

पुरुष वर्ग

स्थान-नाम-जगह
पहला-निगुसे केबेड़े गुर्मुस्सा-इथोपिया
दूसरा- अदुना त्सेगाये-इथोपिया
तीसरा- हरेंद्र चौहान- यूपी

हाफ मैराथन 21 किमी

महिला वर्ग
स्थान-नाम-जगह

पहला- अंजली कुमारी-बिहार
दूसरा-संतोषी श्रेष्ठा -नेपाल
तीसरा- इतसे- येरुसलेम

पुरुष वर्ग

स्थान-नाम-जगह

पहला-अबेबे योसेफ गीताहूं-यूथोपिया
दूसरा- यशवीर सेहरावत- हरियाणा
तीसरा- श्याम-यूपी
10 किमी दौड़

महिला वर्ग

स्थान-नाम-जगह
पहला-तमसी सिंह- यूपी
दूसरा-मुन्नी देवी-हरियाणा
तीसरा- रेबी पॉल-यूपी

पुरुष वर्ग

स्थान-नाम-जगह
पहला-शुभम बलियान-यूपी
दूसरा-पंकज कुमार- यूपी
तीसरा-प्रिंस राज मिश्रा-बिहार

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे

पटना मैराथन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, ट्रैफिक व विधि व्यवस्था के लिए व्यापक प्रबंध किए गये थे. इसके लिए 35 मजिस्ट्रेट व 250 पुलिस पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल लगाये गये थे. प्रतिभागियों की चिकित्सा सहायता के लिए कॉर्डियोलॉजिस्ट मौजूद थे.पूरे मैराथन मार्ग में दो एंबुलेंस में डॉक्टर साथ चलते रहे.गांधी मैदान से लेकर जेपीगंगा पथ व अटल पथ में जगह-जगह पानी की व्यवस्था थी.

अवैध शराब के खिलाफ हो रही कार्रवाई: मंत्री

मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन विभाग मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए यह अभियान सफल रहा. पटना मैराथन में शामिल होकर लोगों ने नशा मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. पड़ोसी राज्यों से बात कर शराब तस्करों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पहले की अपेक्षा शराब तस्करी में कमी आयी है.

Next Article

Exit mobile version