Loading election data...

Patna Marathon: 1 दिसंबर को नशे के खिलाफ दौड़ेगा पटना, 50 लाख रुपए तक का मिलेगा इनाम

Patna Marathon: 1 दिसंबर को 'पटना मैराथन' का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. रविवार को गांधी मैदान में 5 किमी दौड़ का प्रैक्टिस सेशन रखा गया था. आयोजन समिति ने 50 लाख तक के कैश इनाम की घोषणा की है.

By Abhinandan Pandey | November 25, 2024 7:49 AM
an image

Patna Marathon: 1 दिसंबर को ‘पटना मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. रविवार को गांधी मैदान में 5 किमी दौड़ का प्रैक्टिस सेशन रखा गया था. जिसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इतनी अधिक भागीदारी यह दर्शाती है कि लोग नशामुक्ति अभियान के प्रति जागरूक और उत्साहित हैं.

बता दें कि प्रैक्टिस दौड़ के दौरान भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच टी-शर्ट बांटी गई. DM ने कहा कि पटना मैराथन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि खेल, मनोरंजन और सामाजिक संदेशों के समागम का प्रतीक बनेगा. इससे नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए जनसामान्य को प्रेरणा मिलेगी. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग और एसबीआई के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है.

Also Read: 1 दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन, 10 हजार धावक होंगे शामिल, साइना नेहवाल बढ़ाएंगी हौसला

50 लाख रुपए तक का मिलेगा इनाम

5 किमी, 10 किमी, 21 किमी (हाफ मैराथन) और 42 किमी (फुल मैराथन) की अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. आयोजन समिति ने 50 लाख तक के कैश इनाम की घोषणा की है. मैराथन में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी प्रतिभागियों का हौसला बुलंद करेंगी. वहीं, दौड़ के लिए कई अंतरराष्ट्रीय धावकों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है.

मैराथन का समय

  • 42 किमी सुबह 5:00 बजे
  • 21 किमी सुबह 5:30 बजे
  • 10 किमी सुबह 6:30 बजे
  • 5 किमी सुबह 7:30 बजे
Exit mobile version