Patna Marine Drive: मरीन ड्राइव पर गीत संगीत एवं लजीज खाने से सजी उत्सव की सांझ

Patna Marine Drive पर स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रस्तुति गीत संगीत, नृत्य हास्य एवं विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए ओपन स्टेज दिया गया है. स्लॉट बुक कर पांच दिनों तक आप अपनी कला का प्रदर्शन भी कर सकते हैं.

By RajeshKumar Ojha | December 26, 2024 8:58 PM
an image

Patna Marine Drive पटना नगर निगम की ओर से पहली बार सांझा उत्सव मेले का आयोजन किया गया. गंगा किनारे गुलाबी ठंड के बीच उत्साह की लहर एवं गीत संगीत के साथ लजीज व्यंजनों का आप 31 दिसंबर तक मजा ले सकते हैं. दीघा जेपी सेतु घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में शहरवासी बिहार के समृद्ध विरासत और विविधता का अनुभव ले सकेंगे. इसको लेकर 93 नंबर घाट को सजाया गया है.

नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक अरुण सिन्हा द्वारा मेले का आज उद्घाटन किया गया. मंत्री ने कहा कि इस तरह के मेले से उद्यमियों का उत्साह वर्धन होगा और कारीगरी को प्लेटफार्म भी मिलेगा. इसके साथ ही यह स्थल जो पिकनिक हब बना हुआ है. इसका भी रिवर फ्रंट डेवलप होगा.

नगर आयुक्त द्वारा स्टॉल लगाने वाले उद्यमियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा गया कि पटना नगर निगम द्वारा शहरी महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु यह प्रयास किया जा रहा है. इससे आम जन भी लाभांवित एवं जागरूक हुए है. स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये नगर निगम की ये पहल है.

मेले में गीत संगीत, नृत्य, कला, और स्वादिष्ट व्यंजन के साथ पटना वासी गंगा किनारे पिकनिक का एक नया अनुभव प्राप्त करेंगे. इस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों और स्थानीय कारीगरों के कला की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके साथ ही कला के क्षेत्र से जुड़े पटना के कलाकारों को भी एक सांस्कृतिक मंच निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है.

कलाकारों के लिए ओपन स्टेज की व्यवस्था

पटना नगर निगम द्वारा सांझा उत्सव के तहत पटना के स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने गीत संगीत, नृत्य हास्य एवं विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए ओपन स्टेज दिया है. जहां पर स्लॉट बुक कर इन पांच दिनों में अपनी कला का प्रदर्शन भी कर सकते हैं.

यह व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क है इसके लिए किसी तरह की कोई राशि नहीं दी जाएगी ना ही उनसे ली जाएगी. मेले को सफल बनाने के लिए आम जनों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पार्किंग, शौचालय एवं निगम नीर इत्यादि की भी व्यवस्था मेला परिसर के पास है. विधि व्यवस्था के नियंत्रण के लिए पटना नगर निगम का कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, मेडिकल कैंप का भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें… बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, पढ़िए एकलव्य के अंगूठा की क्यों कर रहे चर्चा

Exit mobile version