Loading election data...

Patna Marine drive: अटल पथ-जेपी गंगापथ का मीटिंग प्वाईंट बनेगा नो-वेंडिंग जोन

Patna Marine drive प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से दीघा तक जेपी गंगापथ का दक्षिणी छोर पूर्णतः नो-वेंडिंग जोन रहेगा. इसे पूरी तरह से ग्रीन बेल्ट के रूप विकसित किया जाएगा.

By RajeshKumar Ojha | September 13, 2024 5:13 PM
an image

Patna Marine drive अटल पथ-जेपी गंगापथ का मीटिंग प्वाईंट के चारों तरफ 100 मीटर के दायरे में नो-वेंडिंग जोन रहेगा. इसमें किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही 100 मीटर के बाद से जेपी गंगापथ के उत्तरी छोर पर एलसीटी घाट तक लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी में वेंडिंग जोन रहेगा. वेंडिंग जोन के दोनों तरफ पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी.

इस वेंडिंग जोन की पार्किंग से एलसीटी घाट तक ग्रीन बेल्ट तथा पाथवे का निर्माण किया जाएगा. यह भी नो-वेंडिंग जोन रहेगा. इस क्षेत्र में सैर करने वाले लोगों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी. बेंच के साथ-साथ अन्य आवश्यक प्रबंध रहेगा. पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा और पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रबंध निदेशक सह-नगर आयुक्त और पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर संयुक्त रूप से जेपी गंगापथ का निरीक्षण किया करने के बाद यह निर्देश दिया. पटना डीएम ने कहा कि अपर ज़िला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर घर लौट रहे हैं परदेसी, कागजात निकालने में बिचौलिये हो रहे हावी

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से दीघा तक जेपी गंगापथ का दक्षिणी छोर पूर्णतः नो-वेंडिंग जोन रहेगा. इसे पूरी तरह से ग्रीन बेल्ट के रूप विकसित किया जाएगा. पटना के डीएम ने कहा कि उपर्युक्त व्यवस्था के अनुरूप पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है. वेंडर्स का सर्वेक्षण कराया जा रहा है. नियमानुसार रेंट फिक्स करते हुए नगर निगम द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि उपर्युक्त व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन कराने का निदेश प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है.

Exit mobile version