सीएम से मिलीं पटना की मेयर सीता साहू, शहर की इन कमियों को दूर करने के लिए सहयोग का किया अनुरोध

मेयर सीता साहू व डिप्टी मेयर रेशमी के इस सप्ताह कार्यालय में पदभार ग्रहण करने की संभावना है. उम्मीद है कि वे मंगलवार को कार्यालय आयेंगी. निगम की ओर से मेयर व डिप्टी मेयर के कार्यालय को साफ-सुथरा किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2023 11:54 PM

शनिवार को पटना की मेयर सीता साहू व डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उनसे मिल कर नव वर्ष व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए पटना नगर की बेहतरी के लिए सहयोग का अनुरोध किया. मेयर ने निगम में अधिकारियों की कमी से लेकर अन्य प्रमुख मुद्दों पर बात की. इसमें स्लम में रहने वाले परिवारों के लिए आवास, आयुष्मान के तर्ज पर मुख्यमंत्री आरोग्य बीमा लाभ, मुख्यमंत्री नाली-गली योजनाओं के मद में राशि की उपलब्धता, सैदपुर नाला सहित सभी नौ बड़े खुले नालाें को पाटकर सड़क बनाने को लेकर अपनी बात रखी.

निगम में पदाधिकारियों,अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति, नगर निगम में ग्रुप ग व घ में कर्मचारियों की बहाली करने का आग्रह किया. निगम में वर्षों से जमे अधिकारियों को बदले जाने की बात कही. सीएम से मिलनेवालों में मेयर व डिप्टी मेयर के अलावा वार्ड संख्या 48 के पार्षद इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी व मेयर प्रतिनिधि शिशिर कुमार शामिल थे. मेयर सीता साहू ने बताया कि सीएम से मिल कर निगम की समस्याओं को रखा गया है. सीएम ने सारी कमियों को दूर करने के साथ सहयोग का आश्वासन दिया है.

इस सप्ताह करेंगी पदभार ग्रहण

जानकारों के अनुसार मेयर सीता साहू व डिप्टी मेयर रेशमी के इस सप्ताह कार्यालय में पदभार ग्रहण करने की संभावना है. उम्मीद है कि वे मंगलवार को कार्यालय आयेंगी. निगम की ओर से मेयर व डिप्टी मेयर के कार्यालय को साफ-सुथरा किया गया है. पदभार ग्रहण करने के बाद ही सशक्त स्थायी समिति के गठन पर चर्चा होगी.

शपथ से एक माह के अंदर बोर्ड की बैठक बुलाना अनिवार्य

निगम सूत्र ने बताया कि शपथ ग्रहण की कार्रवाई होने के बाद एक माह के अंदर बोर्ड की बैठक करना अनिवार्य है. इससे पहले सशक्त स्थायी समिति की बैठक होगी. सूत्र ने बताया कि पूर्व के कार्यकाल में सशक्त स्थायी समिति में चार पुराने चेहरों के रहने के अलावा तीन नये चेहरे शामिल किये जायेंगे. इसके लिए मेयर के साथ प्रमुख पार्षदों के बीच मंथन चल रहा है. पुराने चेहरे में आशीष कुमार सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी, मनोज कुमार व श्वेता राय की चर्चा चल रही है.

Also Read: Bihar News : दाखिल-खारिज में देरी, पुनपुन सीओ पर लगा 5000 का दंड; रिश्वत लेने वाले राजस्व कर्मचारी निलंबित
इन मुद्दों पर रखी बात

  • स्लम में रहने वाले परिवारों के लिए आवास

  • आयुष्मान के तर्ज पर मुख्यमंत्री आरोग्य बीमा लाभ

  • मुख्यमंत्री नाली-गली योजनाओं के मद में राशि

  • सैदपुर सहित अन्य नालों को पाटकर सड़क बनाने की योजना पर

Next Article

Exit mobile version