पटना में ऑटो व इ-रिक्शे का किराया हुआ दोगुना

जिला प्रशासन ने हर रूट के ऑटो और इ-रिक्शे का किराया दोगुना कर दिया है. डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) द्वारा तय दरों से अब ऑटो और इ-रिक्शा चालक दोगुना किराया लेंगे. यह वृद्धि यात्रियों की संख्या को कम करने से उत्पन्न नयी परिस्थिति में ऑटोचालकों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2020 1:03 AM

पटना : जिला प्रशासन ने हर रूट के ऑटो और इ-रिक्शे का किराया दोगुना कर दिया है. डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) द्वारा तय दरों से अब ऑटो और इ-रिक्शा चालक दोगुना किराया लेंगे. यह वृद्धि यात्रियों की संख्या को कम करने से उत्पन्न नयी परिस्थिति में ऑटोचालकों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए किया गया है.

यह वृद्धि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सामान्य से आधी सीट क्षमता पर तिनपहिया वाहनों का परिचालन जारी रहने तक लागू रहेगी. रिजर्व किराये में कोई वृद्धि नहीं ऑटो और इ-रिक्शे के किराये में यह वृद्धि केवल शेयर परिचालन में किया गया है. रिजर्व परिचालन में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. हालांकि, उसमें भी यात्रियोंं की संख्या घटा कर केवल दो तक सीमित कर दी गयी है. लेकिन, इससे ऑटो या इ-रिक्शा चालक के प्रति ट्रिप आय में कमी नहीं आयी है, इसलिए बदलाव नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version