Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण तेजी से जारी है. समय-समय पर अधिकारी इसका निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. यह प्रोजेक्ट बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नगर विकास मंत्री नितिन नबीन बता चुके हैं कि अगर सबकुछ योजना मुताबिक हुआ तो 15 अगस्त 2025 से पटना की पहली मेट्रो ट्रेन दौड़ सकती है. नितिन नबीन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा के अनुसार पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अगले साल 15 अगस्त को पटना में मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी में जुटा है. पहली मेट्रो ट्रेन मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलायी जायेगी.
प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए मिले 400 करोड़
प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम जल्द-से-जल्द पूरा करने को लेकर बिहार विधानमंडल के अनुपूरक बजट में भी 400 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है. इससे पहले कैबिनेट ने भी 115.10 करोड़ रुपये की मंजूर दी थी. इस राशि से मलाही पकड़ी से लेकर न्यू आईएसबीटी तक प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रैक बिछाने और ट्रेन सेट की खरीद का काम किया जायेगा. इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर आदि भी लगाये जायेंगे.
अटका था ट्रैक बिछाने और बोगी खरीदने का काम
प्रायोरिटी कॉरिडोर में ट्रैक और ट्रेन खरीदने का काम पहले जायका से मिलने वाली ऋण राशि से होना था. इसके लिए जायका से समझौता भी हो चुका है, लेकिन राशि का आवंटन अब तक नहीं हो पाया था. इसके कारण ट्रैक बिछाने और बोगी खरीद का काम अटका था. बिहार सरकार द्वारा राशि की स्वीकृति के बाद काम में तेजी आयी है, अब ट्रैक बिछाने और एक सेट ट्रेन की खरीद कर उसके इंस्टॉलेशन का काम जल्द-से-जल्द पूरा हो सकेगा.
प्रायोरिटी कॉरिडोर में पांच स्टेशन का निर्माण जारी
पटना मेट्रो के करीब 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर में पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे. इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इस रूट पर सिविल वर्क लगभग पूरा होने को है. एलिवेटेड रूट पर पोल लगाये जाने का काम भी जारी है. मेट्रो स्टेशनों का निर्माण भी जारी है, जिसे अगले साल मार्च तक पूरा करने की योजना है.
इसे भी पढ़ें: बाराती बन गए अफसर, 40 गाड़ियों से मारी एंट्री, IT और ED की रेड से मोतिहारी में हड़कंप