पटना मेट्रो हादसा: डीएम के निर्देश पर जांच कमेटी गठित, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5-5 लाख
Patna Metro Accident मंत्री ने DMRC को इसकी डिटेल रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. साथ ही स्पॉट वेरिफिकेशन कर पूरी जानकारी देने को भी कहा गया है. इसके साथ ही पटना डीएम को 3 लोगों की कमिटी बना कर जांच करने का निर्देश दिया गया है.
Patna Metro Accident: पटना में सोमवार की रात मेट्रो हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. सरकार के निर्देश पर DMRC की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा. इसके साथ ही इस पूरे घटना की पटना डीएम को जांच करने का भी निर्देश दिया गया है. नगर विकास मंत्री नितिन नवीन मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी.
नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय नितिन नवीन जी ने इस घटना में मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को DMRC की तरफ से 5-5 लाख का मुआवजा दिया जायेगा. इसके साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद मेट्रो का कार्य कर रही निजी एजेंसी को भी मुआवजा देने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें.. Chhath Special Train: छठ को लेकर रेलवे ने की विशेष तैयारी, बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
इधर, मंत्री ने DMRC को इसकी डिटेल रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. साथ ही स्पॉट वेरिफिकेशन कर पूरी जानकारी देने को भी कहा गया है. इसके साथ ही पटना डीएम को 3 लोगों की कमिटी बना कर जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसमें लेबर ऑफिसर की भी नियुक्त करने को कहा गया है.बताते चलें कि लोको मशीन का अचानक ब्रेक फेल होने के कारण मशीन मजदूरों पर चढ़ गया. इस हादसे में दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.