Loading election data...

Patna Metro: पटना मेट्रो हादसे की वजह SSP ने बतायी, मजदूरों की मौत के आंकड़े पर भी साफ की स्थिति

Patna Metro Accident: पटना मेट्रो निर्माण के दौरान टनल में हुए हादसे की वजह एसएसपी ने बतायी है. कितने लोगों की मौत हुई है उसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट की है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 29, 2024 11:39 AM

Patna Metro: पटना मेट्रो निर्माण के दौरान बड़ा हादसा सोमवार की रात को हुआ है. पटना यूनिवर्सिटी और एनआइटी के बीच पटना मेट्रो के लिए टनल बनाने का काम चल रहा था. टनल में बड़ा हादसा हुआ और 2 लोगों की मौत हो गयी. जबकि काम में लगे 6 लोग इस हादसे में जख्मी हैं. इस हादसे से घटनास्थल पर कोहराम मच गया. मजदूर बेबस हो गए और अपने साथियों को बचाने के लिए जद्दोजहद करने लगे. दिवाली त्योहार के पहले कई घरों में इस घटना ने हाहाकार मचा दिया. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. तीन सदस्यीय टीम को जांच के आदेश दिए हैं. पटना एसएसपी ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है.

हादसे में कितने लोगों की गयी जान?

पटना मेट्रो निर्माण के दौरान हुए हादसे में कितने लोगों की जान गयी, यह स्थिति रात तक स्पष्ट नहीं हो सकी. पटना मेट्रो के अधिकारी ने घटना की रात ही मौके पर बताया कि इस हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है जबकि दो अन्य जख्मी हैं जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. उधर, घटनास्थल पर हंगामा कर रहे मजदूरों ने मीडिया के पास दावा किया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई जिसमें एक लोको पायलट, एक टीबीएम ऑपरेटर और एक उसका हेल्पर है. जबकि कई मजदूर अंदर टनल में ही फंसे हैं.

ASLO READ: Photos: पटना मेट्रो हादसा की तस्वीरें देखिए, टनल के अंदर मौत का तांडव, त्योहार से पहले हाहाकार

पटना के SSP ने बतायी हादसे की वजह, मौत के आंकड़े पर भी साफ की स्थिति…

अब मंगलवार को पटना के एसएसपी सह डीआइजी राजीव मिश्रा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अभी तक जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 6 लोग जख्मी हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-29-at-9.49.50-AM.mp4
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा

एसएसपी ने बतायी घटना की वजह…

घटना का कारण बताते हुए पटना के एसएसपी ने कहा कि जो बात सामने आ रही वो यह है कि एक मोटराइज वैन था जिसका ब्रेक फेल हो गया था. उसकी वजह से ही यह हादसा हुआ है. मेट्रो के लोग भी इसकी जांच कर रहे हैं और जिला प्रशासन भी इस घटना की जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version