18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Metro: पटना मेट्रो में काम के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत, 6 मजदूर जख्मी

Patna Metro: पटना मेट्रो में काम के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. निर्माण स्थल के पास मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत हो गयी. तीन लोगों की मौत का दावा किया गया है. जानिए पूरी घटना...

Patna Metro: पटना मेट्रो निर्माण के दौरान बड़ा पटना मेट्रो निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. सोमवार की रात को निर्माणाधीन पटना मेट्रो में काम करने के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर की मौत हो गयी. जबकि 6 मजदूर जख्मी हैं. हालांकि मजदूरों का दावा है कि एक लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत इस हादसे में हुई है. आक्रोशित मजदूरों ने रेस्क्यू में देरी होने पर जमकर हंगामा भी किया. वहीं इस घटना की सूचना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बड़ी संख्या में पुलिसबलों को मौके पर तैनात किया गया.

टनल के अंदर हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को भी रोज की तरह पटना मेट्रो निर्माण का काम चल रहा था. निर्माणाधीन मेट्रो में काम के दौरान ही अचानक मिट्टी धंसने से यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि पटना यूनिवर्सिटी और एनआइटी के बीच पटना मेट्रो के लिए टनल बनाने का काम चल रहा था. इसी टनल के अंदर कुछ मजदूर काम करने उतरे थे. तभी मिट्टी गिली होने से यह हादसा हो गया. मिट्टी धंस गयी और इसकी चपेट में कई मजदूरों के आने की आशंका है.

ALSO READ: Diwali 2024: पटना में खास दिवाली गिफ्ट हैंपर्स की धूम, 285 से 10500 तक है रेंज

दो लोगों की मौत, 6 मजदूर जख्मी

पटना मेट्रो के एक अधिकारी ने मौके पर मीडिया को बताया कि फिलहाल एक मजदूर की मौत हुई है. जबकि दो कर्मी जख्मी हैं. जिन्हें फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों और स्थिति का सही अनुमान तब ही लगेगा जब रेस्क्यू टीम अंदर जाकर पता करेगी. वहीं मंगलवार को पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 6 मजदूर घायल हुए हैं, जिनका इलाज पीएमसीएच अस्पताल में कराया जा रहा है.

मजदूरों ने तीन मौत का किया दावा

इधर, मजदूरों ने मौके पर हंगामा भी किया. रेस्क्यू ऑपरेशन में हुई देरी पर उन्होंने नाराजगी जतायी. मजदूरों ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि टनल के अंदर एक लोको पायलट, एक टीबीएम ऑपरेटर और उनके हेल्पर की मौत हुई है. साथ ही कई अन्य लोग फंसे हो सकते हैं. जिस समय यह काम चल रहा था. उस समय कोई अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे. वहीं घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी. पटना मेट्रो के सुरक्षाकर्मी भी लगाए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें