Patna Metro को लेकर आया बड़ा अपडेट, सामने आई स्टेशन की तस्वीर, जानें कब होगी शुरू
Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो के लिए 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. फर्स्ट फेज में पटना मेट्रो मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक चलेगी.
Patna Metro: पटना में 15 अगस्त 2025 से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. फर्स्ट फेज पटना मेट्रो का परिचालन मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक किया जायेगा. शुरुआत में पटना मेट्रो वॉकी-टॉकी के सहारे चलेगी. समय पर इस परियोजना को पूरा करने के लिए बिहार सरकार और डीएमआरसी के अधिकारी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
Patna Metro का पहला स्टेशन कहां बन रहा
पटना मेट्रो के निर्माण कार्य का निरीक्षण समय-समय पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन करते रहते हैं. इस मेट्रो का पहला स्टेशन आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सामने बन रहा है. मेट्रो यहां से डिपो जाएगी. फर्स्ट फेज में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन के बीच मेट्रो का परिचालन होगा. इसके बाद पटना मेट्रो को तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन से भी जोड़ा जाएगा. मेट्रो बन जाने से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ होगा. मेट्रो का परिचालन शुरू होने से पटना के लोगों को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी.
Patna Metro किस गति से चलेगी
पटना मेट्रो की औसत गति 80 किमी प्रति घंटा होगी. अधिकारियों के मुताबिक शुरुआत में मेट्रो धीमी गति से चलेगी. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) साथ में मिलकर प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा करने में लगे हैं. सीएम नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी शीतकालीन सत्र के दौरान कहा था कि 15 अगस्त 2025 से पटना के लोग मेट्रो की सवारी करने लगेंगे.
इसे भी पढ़ें: विनय कुमार के डीजीपी बनते ही अपराधियों में खौफ, पिछले 24 घंटों में इतने अपराधियों ने किया सरेंडर