डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए जमीन का अधिग्रहण, जमीन का हस्तांतरण, मुआवजा के भुगतान के मामले की समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही मेट्रो निर्माण में अतिक्रमण, ट्रैफिक व्यवस्था व संरचनाओं के बदलाव को देखने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी. उन्होंने भू-अर्जन और भू-हस्तांतरण के मामलों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया.
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रैयतों के मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने व पटना सदर के सीओ को भू-अर्जन और भू-हस्तांतरण मामले का निष्पादन अतिरिक्त कर्मी लगा कर पूरा किये जाने की बात कही. अपर नगर आयुक्त से खेमनीचक स्टेशन एनएच-30 के मलबा को हटाने को कहा, ताकि सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया जा सके. पीएमसीएच के पास बोरवेल को उचित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डीएम ने शहर में मौजा पहाड़ी एवं रानीपुर, न्यू आअएसबीटी, जगनपुरा, रामकृष्णा नगर, मीठापुर बायोडक्ट, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोइनुलहक स्टेशन, राजेन्द्र नगर स्टेशन, डिपो साइट, खेमनीचक, भूतनाथ, पटना मेट्रो यार्ड, राजाबाजार, पटना जंक्शन, रूकनपुरा, पटना जू के पास बन रहे मेट्रो कार्य में प्रगति का जायजा लिया.
मेट्रो निर्माण में अतिक्रमण, ट्रैफिक व्यवस्था व संरचनाओं के बदलाव को देखने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है. इसमें अपर नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी व ट्रैफिक डीएसपी को नियमित तौर पर स्थल भ्रमण कर समस्याओं का समाधान करना है. डीएम ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन में सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) को विश्वास में ले कर मास्टर प्लान के अनुसार काम किया जाये. योजना के क्रियान्वयन में बाधा डालने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाये. पटना सदर व पटना सिटी के एसडीओ को तत्वों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के अंतर्गत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
Also Read: बिहार के विभिन्न मार्गों से यूपी, ओडिशा और झारखंड के लिए चलेंगी 140 से अधिक नयी बसें
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना (पीसी-03) के क्रियान्वयन पैकेज के तहत छह अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है.आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोइनुलहक स्टेशन व राजेंद्र नगर स्टेशन के पास बनना है. इसके लिए अधियाची विभाग द्वारा संशोधित नक्शा उपलब्ध कराने, मार्ग में आने वाली संरचना के रिलोकेशन आदि कार्य त्वरित गति से सम्पन्न करने को कहा गया. बैठक में एएसपी सचिवालय व पटना सिटी, पीएमसीएच अधीक्षक,दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के परियोजना प्रबंधक, अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.