15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना मेट्रो परियोजना का काम 42 महीने में होगा पूरा, बनाए जा रहे छह अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन

पटना मेट्रो परियोजना के क्रियान्वयन एवं स्कोप ऑफ वर्क के बारे में डीएमआरसी के प्रतिनिधि द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया. इस पैकेज के तहत साथ ही डीएमआरसी द्वारा परियोजना के प्रस्तावित स्थलों पर ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में प्रस्ताव समर्पित किया गया.

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से गुरुवार को बताया गया है कि पटना मेट्रो रेल परियोजना (पीसी-03) के तहत छह अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाना है. ये स्टेशन आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोईनुलहक स्टेशन, राजेंद्र नगर स्टेशन पर होंगे. परियोजना के इस खंड को 42 महीना में पूरा कर लिया जायेगा.

पटना मेट्रो रेल परियोजना को लेकर बैठक 

गुरुवार को यह बात पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पटना मेट्रो रेल परियोजना के त्वरित क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक में कही गयी. समाहरणालय सभागार में हुई इस बैठक में पटना मेट्रो निर्माण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही बैठक में परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर किया गया.

परियोजना का तीव्र गति से क्रियान्वयन करने का निर्देश

बैठक में परियोजना का तीव्र गति से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया. इसमें परियोजना के क्रियान्वयन एवं स्कोप ऑफ वर्क के बारे में डीएमआरसी के प्रतिनिधि द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया. इस पैकेज के तहत साथ ही डीएमआरसी द्वारा परियोजना के प्रस्तावित स्थलों पर ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में प्रस्ताव समर्पित किया गया.

ट्रैफिक डायवर्सन की सूचना जनता को दी जा रही 

डीएम ने ट्रैफिक डायवर्सन के लिए समाचार पत्रों एवं विभिन्न माध्यमों से आम जनता को सूचना देने का निर्देश दिया है ताकि आम लोगों को कोई समस्या न हो. डीएम ने पदाधिकारियों को शुक्रवार को स्थल भ्रमण करने एवं नियमानुसार समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है.

Also Read: पटना हाई कोर्ट में वकालत करने पहुंचे सांसद रूडी, कहा बिहार को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सख्त आवश्यकता
उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कोशिश कर रहा

डीएम ने कहा कि नागरिकों को उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है. राजधानी पटना में चल रहे मेट्रो निर्माण के काम में आने वाले दिनों में काफी तेजी आयेगी. उन्होंने अधिकारियों को पटना मेट्रो के भूमिगत खंड का समय पर निर्माण किये जाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें