संवादददाता, पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नये साल में 15 अगस्त से पहले राजधानी के लोगों को पटना मेट्रो की सौगात मिलेगी. इसके लिए मलाही पकड़ी से आइएसबीटी तक साढ़े छह किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है. बुधवार को वह पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि मलाही पकड़ी से लेकर आइएसबीटी तक प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सिविल वर्क लगभग पूरा हो गया है. अब ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है. जल्द ही इलेक्ट्रिक और टेलीकॉम सिग्नलिंग का काम शुरू होगा. मंत्री ने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि अगस्त, 2025 तक पटनावासियों को मेट्रो की सुविधा मिलने लगे. उसके बाद सिर्फ 15 मिनट में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड तक लोग पहुंच जायेंगे. वहीं, मेट्रो का परिचालन शुरू होने से पटना की सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक का दबाब कम होगा और लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
प्रायोरिटी कॉरिडोर में पांच एलिवेटेड स्टेशन
नगर विकास एवं आवास मंत्री ने बताया कि पटना मेट्रो के साढ़े छह किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर में पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन हैं. इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. उन्होंने बैरिया बस स्टैंड के पास बने पटना मेट्रो डिपो का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि डिपो में धुलाई से लेकर मेंटेनेंस तक का काम होगा. यहां एक कंट्रोल सिस्टम भी बनाया जायेगा.काम में तेजी लाने को एमडी ने की समीक्षा
पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक-सह-नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने प्रायोरिटी कॉरिडोर में चल रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए बुधवार को पटना मेट्रो और दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में नगर विकास विभाग की संयुक्त सचिव और पटना मेट्रो की सहायक प्रबंध निदेशक वर्षा सिंह, महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीता श्रीवास्तव अादि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है