Patna Metro News: बिहार सरकार में सड़क निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नबीन ने गुरुवार को बताया कि राज्य में मेट्रो की शुरुआत कब होगी. कुछ दिन पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा था कि बिहार में 15 अगस्त 2025 से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. प्रोजेक्ट को तय समय पर कम्पलीट करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और नीतीश कैबिनेट में मंत्री नितिन नबीन ने पटना मेट्रो को लेकर दिए ताजे अपडेट में बताया कि 15 अगस्त 2025 से पहले ही बिहार पटना में मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा.
नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर क्या बोले
नीतीश कुमार 15 अगस्त से महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं. विपक्षी गठबंधन के नेता इस यात्रा पर निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार के इस यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यात्रा पर राज्य का संसाधन खर्च किया जा रहा है. इसे विकास के कामों में भी लगाया जा सकता था. तेजस्वी के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता से विकास के कामों का फीडबैक लेने हर कुछ सालों में एक बार यात्रा पर निकलते हैं. वो अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, इसमें क्या बुराई है.
पटना मेट्रो पर दिया अपडेट
पटना मेट्रो को लेकर जब मंत्री नितिन नबीन से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, ‘युद्ध स्तर पर मेट्रो निर्माण का काम जारी है. हमलोग समय-समय पर इसकी समीक्षा कर रहे हैं. 15 अगस्त से पहले मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. प्रायोरिटी कॉरिडोर जो तय किया गया है वहां के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मलाही पकड़ी से ISBT का तक सबसे पहले मेट्रो का परिचालन शुरू किया जाएगा. इससे जनता को काफी सहूलियत होगी.’
इसे भी पढ़ें: गया और बोधगया में किन इलाकों से गुजरेगी मेट्रो, आया ताजा अपडेट, देखें नाम