Bihar Weather: बिहार में 96 घंटे बाद फिर शुरू हो सकता है ठंड का दौर, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 4 दिनों के बाद बिहार के तापमान में बड़ा बदलाव दिख सकता है. इस वजह से राज्य में मौसम का मिजाज बदल सकता है.

By Paritosh Shahi | February 4, 2025 5:50 PM

Bihar Weather: बिहार में फरवरी महीने के पहले सप्ताह में लोगों को ठंड ने बिल्कुल परेशान नहीं किया. सुबह और शाम के वक्त कुछ उत्तरी राज्यों में कोहरा देखा गया लेकिन तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं देखी गई. सुबह और रात में हल्की ठंड पड़ रही है. दोपहर में पूरे बिहार में तेज धूप की वजह से लोग अभी से बिना ऊनी कपड़ों से बाहर निकल रहे हैं. लेकिन ये सिलसिला ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. क्योंकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 4 दिनों के दौरान बिहार के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. आइएमडी पटना के मुताबिक 96 घंटे बाद बिहार में कई जगहों पर तापमान गिरावट दर्ज की जा सकती है.

बारिश पर आइएमडी पटना ने क्या बताया

आइएमडी पटना के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिलहाल बिहार में बारिश की संभावना नहीं है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया कि मंगलवार को कुछ जिलों में सुबह के वक्त कोहरा नजर आ सकता है. ज्यादातर जिलों में सुबह 10 बजे के बाद धूप खिल जाएगी. कुछ जिलों में हल्की पछुआ हवा चलने का भी अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ 8 जनवरी को सक्रिय होगा. इस वजह से मौसम में बदलाव हो सकता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीते दिनों में कैसा रहा मौसम का हाल

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बीते दिनों के दौरान बिहार अधिकतम तापमान में तीन डिग्री और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की वृद्धि हुई है. सोमवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान समस्तीपुर के पूसा सहरसा के अगवानपुर में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना के आसपास के जिलों में मौसम शुष्क बने होने के साथ धूप निकलने से ठंड का प्रभाव कम हो गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बनने जा रहा है 20 सुपर स्कूल, प्राइवेट स्कूल भी लगेंगे फीके, जानें नाम

Next Article

Exit mobile version