बिहार की राजधानी में आए दिन अपराध देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में अब पटना के रूपसपुर थाने के जगदेव पथ निवासी उर्मिला शर्मा से साइबर बदमाशों ने एटीएम कार्ड छीन कर उनके खाते से 20 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में महिला ने शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला उर्मिला शर्मा राजा बाजार के पिलर नंबर 25 के पास आइडीबीआइ बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गयी थी. इसी दौरान एक युवक उनके पीछे आकर एटीएम की लाइन में लग गया. महिला ने एटीएम से रकम निकाली और अपने कार्ड को एटीएम मशीन से निकाल कर जाने लगी.
महिला जब एटीएम रूम से बाहर निकल रही थी उसी दौरान पीछे खड़े युवक ने एटीएम कार्ड को झपट्टा मार कर छीन लिया और वहां से भाग गया. युवक ने महिला को रकम निकासी के समय ही उनके द्वारा डाले गये पिन कोड को देख लिया था और अब उसके पास एटीएम कार्ड भी था.
एटीएम कार्ड छीनने की घटना के कुछ ही देर बाद उर्मिला शर्मा के मोबाइल फोन पर बीस हजार रुपये निकासी का मैसेज भी आ गया. जिसके कारण वह तुरंत समझ गयी कि उसी बदमाश ने उनके खाते से एटीएम कार्ड के माध्यम से 20 हजार रुपये की निकासी कर ली है.
Also Read: पटना के नीचे दबा है पाटलिपुत्र का अवशेष, जल्द शुरू होगी खुदाई, कानपुर आईआईटी की टीम कर रही सर्वे
महिला के पास जब खाते से पैसे की निकासी का मैसेज आया तो उन्होंने शास्त्रीनगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर बदमाशों की तलाश में लगी है और उसके साथ ही घटनास्थल के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाल रही है.