26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना का मीठापुर गया लाइन रेलवे ओवरब्रिज अगले महीने से होगा शुरू, जाम से मिलेगी मुक्ति

पटना वासियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. राजधानी पटना स्थित मीठा पुर में बने ओवरब्रिज पर यातायात की सुविधा अगले महीने से शुरू की जा सकती है. इस पूल के शुरू हो जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

पटना वासियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. राजधानी पटना स्थित मीठा पुर में बने ओवरब्रिज पर यातायात की सुविधा अगले महीने से शुरू की जा सकती है. इस पूल के शुरू हो जाने से गया लाइन गुमटी के पास लगाने वाले भीषण जाम से लोगों को राहत मिलने वाली है.

काम लगभग पूरा हो चुका है

बता दें की पटना के गया लाइन गुमटी के मीठापुर रेलवे ओवर ब्रिज का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस रेलवे ओवरब्रिज के चालू हो जाने पर करबिगहिया की ओर आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा. इसके अलावा जीपीओ, स्टेशन, गांधी मैदान की ओर आना-जाना भी सुगम होगा.

जाम की समस्या बहुत आम

पटना में जाम की समस्या बहुत आम है. बता दें की पिछले कुछ सालों में शहर में नए फ्लाईओवर और सड़कों के निर्माण से पटनावासियों को काफी हद तक जाम से निजात मिली है. अब इसी क्रम में पटना के मीठापुर में गया लाइन रेलवे गुमटी के पास आरओबी का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है. उम्मीद है की बहुत ही जल्द यह फ्लाईओवर पटनावासियों को सौंप दिया जाएगा.

महीने के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा

पुल पर काम कर रहे कारीगरों ने बताया कि इस महीने के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा. पुल का निर्माण कार्य बस अंतिम दौर में है. अभी पुल पर धूल की सफाई कर पिचिंग का काम शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है की महीने के आखिरी तक पूल पर वाहनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

लोगों को सहूलियत होगी

इस पुल के शुरू होने से मीठापुर फ्लाईओवर से लोग सीधे पटना पश्चिम की ओर आ जा सकेंगे. इसके साथ ही करबिगहिया, जक्कनपुर, यारपुर, मीठापुर, परसा, पुनपुन आदि इलाकों में जानें वाले लोगों को सहूलियत होगी. उन्हें रेलवे फाटक खुलने और बंद होने का इंतजार नहीं करना होगा.

फाटक बंद होने पर जाम की स्थिति

अगर वर्तमान की बात करें तो अभी मीठापुर सब्जी मंडी की ओर से करबिगहिया जाने में रेलवे फाटक बंद होने पर जाम की स्थिति पैदा होती है और लोग फाटक खुलने का इंतजार करते हैं. इस पूल के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें