बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन सड़क पर जल्द दौड़ेगी गाड़ियां, पटना का सफर होगा आसान

Patna Mokama connectivity: बिहार में बख्तियारपुर और मोकामा के बीच बन रही नई फोर-लेन सड़क का निर्माण लगभग समाप्त हो चुका है, लेकिन रेल ओवर ब्रिज (ROB) का काम पूरा न होने के कारण इसका उद्घाटन और संचालन अभी तक नहीं हो सका है.

By Anshuman Parashar | January 14, 2025 6:18 PM

Patna Mokama connectivity: बिहार में बख्तियारपुर और मोकामा के बीच बन रही नई फोर-लेन सड़क का निर्माण लगभग समाप्त हो चुका है, लेकिन रेल ओवर ब्रिज (ROB) का काम पूरा न होने के कारण इसका उद्घाटन और संचालन अभी तक नहीं हो सका है. हालांकि, अब रेलवे की ओर से NHAI(भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) को ब्लॉक की मंजूरी मिल गई है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि आरओबी का निर्माण अब जल्द ही पूरा होगा.

ROB निर्माण के लिए रेलवे की ब्लॉक प्रक्रिया

रेलवे द्वारा ब्लॉक प्रदान करना एक अहम प्रक्रिया है, जिसके तहत ट्रैक पर निर्माण कार्य के लिए रेलवे ट्रेनों का संचालन रोक देती है. इस दौरान निर्माण कार्य बिना किसी रुकावट के चल सकता है. पटना-बख्तियारपुर फोर-लेन सड़क के बाद अब ROB के निर्माण का कार्य शुरू होगा. NHAI के अनुसार, एक तरफ के लिए ब्लॉक मिल चुका है और दो लेन का निर्माण शुरू हो चुका है. इसके बाद दूसरी तरफ के निर्माण के लिए रेलवे से ब्लॉक लिया जाएगा. NHAI का लक्ष्य है कि जैसे ही गडर लॉन्चिंग का कार्य पूरा होगा, सड़क पर आंशिक संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा.

बख्तियारपुर से मोकामा तक जाने के लिए अब परेशानी नहीं होगी

ROB का निर्माण पूरा होते ही, पटना से मोकामा के बीच की नई सड़क पूरी तरह से चालू हो जाएगी. इससे बेगूसराय तक एक सीधा मार्ग तैयार हो जाएगा. इसके अलावा, राजेंद्र सेतु के समानांतर गंगा नदी पर औंटा और सिमरिया के बीच छह लेन पुल का निर्माण अंतिम चरण में है, जो पटना से बेगूसराय जाने वाले फोर-लेन मार्ग को और बेहतर बनाएगा. वर्तमान में बख्तियारपुर से मोकामा तक जाने के लिए जर्जर राजेंद्र सेतु से गुजरना पड़ता है.

कमलनाथ नगर में सड़क जीर्णोद्धार का कार्य

वहीं, बेतिया नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कमलनाथ नगर के संत तेरेसा चौक से खीरी के पेड़ मोड़ तक चल रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. महापौर के अनुसार, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कमलनाथ नगर की खराब सड़क के जीर्णोद्धार के लिए 1.64 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है.

ये भी पढ़े: 30 लाख ट्रांसफर करो वरना बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी

इसके अलावा, मुख्य नाले के निर्माण कार्य को भी मंजूरी दे दी गई है. नगर निगम ने 22.83 करोड़ रुपये की लागत वाली 23 योजनाओं को मंजूरी दी है. नए साल में 56 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम और अन्य योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है. कमलनाथ नगर की जर्जर सड़क का निर्माण इस साल पूरी तरह से पूरा किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version