Loading election data...

पटना का वांटेड अपराधी रवि गोप महाराष्ट्र से गिरफ्तार, नागपुर से STF ने दबोचा, 50 हजार का था इनाम

एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक रवि गोप महाराष्ट्र में अपनी पहचान छिपा कर स्क्रैप का बिजनेस कर रहा था. महाराष्ट्र में रहकर भी अपने गुर्गों के जरिये वह पटना के कारोबारियों से रंगदारी के लिए धमकाता रहता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 6:34 PM

बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 50 हजार रुपये के इनामी पटना के कुख्यात अपराधी रवि गोप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसटीएफ की विशेष टीम ने उसे महाराष्ट्र के नागपुर इलाके में छापेमारी कर पकड़ा. बिहार पुलिस को लंबे समय से रवि गोप की तलाश थी. उस पर पटना जिले के कदमकुआं, पीरबहोर व फुलवारी थाने में हत्या, लूट और रंगदारी से संबंधित 16 संवेदनशील मामले दर्ज हैं.

महाराष्ट्र में छिपा हुआ था 

एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक रवि गोप महाराष्ट्र में अपनी पहचान छिपा कर स्क्रैप का बिजनेस कर रहा था. महाराष्ट्र में रहकर भी अपने गुर्गों के जरिये वह पटना के कारोबारियों से रंगदारी के लिए धमकाता रहता था. पिछले कई माह से बिहार एसटीएफ की टीम रवि गोप के बारे में सूचना जुटा रही थी. इसी बीच उसके महाराष्ट्र के नागपुर में रहने की सूचना मिली. सत्यापन के बाद एसटीएफ की टीम ने दस अगस्त को रवि गोप को छापेमारी कर पकड़ लिया. रवि गोप पर सिर्फ पटना के कदमकुआं थाने में एक दर्जन प्राथमिकी दर्ज है.

14 सालों से था फरार 

बता दें की रवि गोप 14 सालों से फरार था और पटना पुलिस इसकी तलाश में तब से जुटी हुई थी. रवि गोप एक समय में पटना का नामी डॉन था और यह पटना पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल था. रवि गोप का घर पटना के राजेन्द्र नगर रोड नंबर एक में था. और यह यहां दुकानदारों से रंगदारी वसूलता था.

Also Read: RJD के सदस्यों की सूची हुई प्रकाशित, बनाए गए एक करोड़ से अधिक सदस्य, लक्ष्य से 6 लाख अधिक
कुख्यात मो शबीर को भी एसटीएफ ने पकड़ा

एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना के ही कुख्यात वांछित अपराधी मो शबीर उर्फ डब्बू को भी गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी राजधानी के दीघा इलाके से की गयी. अधिकारियों के अनुसार दिसंबर 2020 में उसके खिलाफ सुल्तानगंज थाने में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version