पटना नगर निगम का चुनाव 28 दिसंबर को है. वोटरों को धमकाने, प्रभावित करने व प्रलोभन देने पर रोक लगाने के लिए छह उड़नदस्ता दल नजर रखेंगे. साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करेंगे. पटना शहर में बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए छह जगहों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं. स्टेटिक निगरानी दल वाहनों की जांच करेंगे. दीदारगंज टोल प्लाजा, धनुकी मोड़, कांटी फैक्ट्री मोड़ के पास, अनीसाबाद मोड़ व जेपी सेतु पर चेक पोस्ट बने हैं. उड़नदस्ता दल व स्टेटिक निगरानी दल में छह-छह मजिस्ट्रेट के अलावा छह-छह पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने के संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ है.
मतदान कार्य के लिए बने छह उड़नदस्ता दल में से प्रत्येक में एक मजिस्ट्रेट के साथ एक पुलिस पदाधिकारी व चार जवान शामिल रहेंगे. दल के द्वारा असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी. नकदी, शराब, रिश्वत आदि के वितरण होने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई करेगा. स्टेटिक निगरानी दल के लिए छह अलग-अलग दल में कार्यकारी मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस पदाधिकारी व जवान प्रतिनियुक्त किये गये हैं. टीम के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता व नोडल पदाधिकारी कोषागार पदाधिकारी व जिला लेखा पदाधिकारी बनाये गये हैं.
Also Read: बिहार नगर निकाय चुनाव में 90 फीसदी सीटों पर जीत कर आये नये चेहरे, मंत्री से विधायक तक के रिश्तेदार हारे
पटना नगर निगम चुनाव के लिए 585 वाहनों की आवश्यकता होगी. वाहनों की जब्ती का काम 23 दिसंबर से शुरू होगा. मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए कॉमर्शियल वाहन लगाये जायेंगे. इसे लेकर वाहन मालिकों को पत्र भेजा गया है. मतदान के लिए पीसीसीपी के लिए 525 वाहन की जरूरत होगी. इसके अलावा पोलिंग पार्टी के लिए 30 व पुलिस जवानों के लिए 30 वाहन जब्त करना होगा. मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त होनेवाले सेक्टर पदाधिकारियों व जोनल मजिस्ट्रेटों की संख्या के अनुसार छोटे वाहन स्कारपियो, जाइलो आदि का इंतजाम होगा. वाहन उपलब्ध कराने को लेकर मालिकों को पत्र भेजा जा रहा है.