पटना की सड़कों पर जहां-तहां फेंका कूड़ा, तो आज से ढोल-मंजीरे के साथ मिलेगी कचरे की माला
पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों में विशेष जन जागरूकता अभियान के लिए तैयारियां की जा चुकी हैं. अलग-अलग प्रकार के कचरे को फेंकने वाले लोगों को चिह्नित करते हुए कई तरह की मालाएं तैयार की गई हैं. ये चाय के कप, सब्जियां एवं रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली बेकार वस्तु से रीसाइकलिंग कर तैयार की गयी हैं.
पटना नगर निगम द्वारा सोमवार से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 7 बजे से शहर के कुल 19 वार्ड में एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. ढोल नगाड़े के साथ सभी वार्डों में सफाई को लेकर जागरूकता के लिए टीम घूमेगी और ढोल मंजीरे के साथ कचरे की माला से खुले में कूड़ा फेंकने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा. नगर आयुक्त ने रविवार को बैठक कर इसके तैयारियों की समीक्षा की. सुबह में कर्मचारी पहले स्वच्छता की शपथ लेंगे, उसके बाद इस कार्य पर लगेंगे .
अलग अलग तरह के कचरे के लिए विभिन्न तरह की मालाएं की गई है तैयार
पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों में विशेष जन जागरूकता अभियान के लिए तैयारियां की जा चुकी हैं. अलग-अलग प्रकार के कचरे को फेंकने वाले लोगों को चिह्नित करते हुए कई तरह की मालाएं तैयार की गई हैं. ये चाय के कप, सब्जियां एवं रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली बेकार वस्तु से रीसाइकलिंग कर तैयार की गयी हैं.
काली सूची में नाम किए जा चुके हैं अंकित
पटना नगर निगम द्वारा पूर्व से ही ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर लिया गया है जो कई बार समझाने के बाद भी खुले में कूड़ा कचरा फेंकते हैं. जीवीपी पॉइंट पर ऐसे लोगों के नाम भी अंकित किए जा चुके हैं. सोमवार से युद्ध स्तर पर टीम रोकेगी टोकेगी और फिर माला पहनाकर भी उन लोगों को लज्जित करेगी.
Also Read: पटना नगर निगम खुले में कचरा फेंकने वालों को पहनाएगी माला, ब्लैक बोर्ड पर प्रदर्शित होंगे नामकूड़ा पॉइंट खत्म होने पर सम्मानित किए जाएंगे कर्मचारी
बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि प्रथम चरण में 19 वार्डों का जीवीपी समाप्त होने पर कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा. गौरतलब है कि मुख्यालय द्वारा विशेष टीम बनाई गई है जो कि वार्डो में जाकर कार्यों की समीक्षा करेगी.