पटना नगर निगम का पेट्रोल पंप तैयार
पटना नगर निगम का पहला पेट्रोल पंप बन कर तैयार हो गया है.
संवाददाता, पटना
पटना नगर निगम का पहला पेट्रोल पंप बन कर तैयार हो गया है. इसका निर्माण पानी टंकी से राजीव नगर फ्लाइओवर की ओर जाने वाली अटल पथ के सर्विस लेन के किनारे वाली सड़क पर नगर निगम के सबडंपिंग यार्ड से थोड़ी दूरी पर हुआ है. इसके सिविल वर्क का कार्य तीन-चार महीने पहले ही पूरा हो गया था, लेकिन सीसीटीवी इंस्टॉलेशन नहीं हाेने के कारण यह चालू नहीं हो सका था. बीते सप्ताह यहां सीसीटीवी कैमरों का इंस्टाॅलेशन पूरा हो गया है. सूत्राें की मानें, तो इसी सप्ताह मेयर सीता साहू द्वारा इसका उद्घाटन हाेने की संभावना है.
सीसीटीवी कैमरे कनेक्ट किये गये कंट्रोल रूम से : इस पेट्रोल पंप में लगे कैमरों को सीधे नगर निगम के मौर्यालाेक मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. इससे अब कंट्रोल रूम में बैठे बैठे पेट्रोल पंप पर वाहनों को दिये जा रहे पेट्रोल और डीजल की निगरानी की जा सकेगी और उनका हिसाब रखना संभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है