24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की सड़कों पर कचरा फेंकने वाले हो जाएं सावधान, माला पहना कर किया जा रहा शर्मिंदा

पटना नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत सोमवार से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके लिए मुख्यालय स्तर पर भी प्रत्येक अंचल के कार्यों के लिए मॉनीटरिंग टीम गठित की गयी है, जो कार्यों की समीक्षा कर नगर आयुक्त को रिपोर्ट दे रही है.

पटना नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत सोमवार से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. सुबह सात बजे से ही टीम वार्डों में घूमकर लोगों को जागरूक करती नजर आयी. ढोल, मंजीरे, माइक और स्पीकर के साथ आम लोगों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील की गयी. इस दौरान जो लोग खुले में कचरा फेंकते दिखे, उनको तरह-तरह की माला पहना कर ढोल-मंजीरे की थाप के बीच शर्मिंदा भी किया गया. विजय नगर, हनुमान नगर, कंकड़बाग समेत 19 वार्डों में कई कूड़ा प्वाइंट पर बोर्ड पर काली सूची भी चिपकायी गयी, जिनमें इधर-उधर कूड़ा फेंकने वाले लोगों के नाम अंकित हैं.

कूड़ा प्वाइंट पर काली सूची में दर्ज लोगों के नाम पढ़े गये

विजयनगर के प्लॉट नंबर एफ 11 समेत कई अनधिकृत कूड़ा प्वाइंट पर काली सूची में दर्ज लोगों के नाम भी पढ़े गये. मौके पर मौजूद जोनल अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, सफाई निरीक्षक संजय यादव और उनकी टीम ने बताया कि ऐसा लोगों पर कूड़ा गलत जगह पर नहीं फेंकने का दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि आम दिनों की तुलना में सोमवारको सड़क पर कम कूड़ा फेंका गया. लोगों ने भी इसकी सराहना की है और शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने की बात कही है.

गंदगी फैलाने वाले को पहनायी गयी माला 

पटना सिटी में अजीमाबाद अचंल की ओर से गंदगी फैलाने वाले एक व्यक्ति को चिह्नित कर उसे माला पहनायी गयी. कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल हक शिवानी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 52 में सड़क पर बकरी पालन कर कचरा फैलाने वाले एक व्यक्ति को माला पहनाकर समझाया गया कि कचरा सड़क पर नहीं फैलाएं. इसके बाद राजाघाट पर जुटे लोगों को पदाधिकारी ने शपथ दिलायी कि इधर-उधर कचरा नहीं फेकें, डस्टबीन का उपयोग करें, गीला व सूखा कचरा अलग अलग रखें. इसके अलावा स्वच्छता में पटना शहर को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया गया.

कम हुई जीवीपी की संख्या

पटना नगर निगम द्वारा पहले दिन जीवीपी की संख्या में कमी नजर आयी. व्यक्तियों द्वारा भी यह स्वीकार किया गया है कि आगे से वह खुले में कचरा नहीं फेकेंगे, गाड़ी आने की प्रतीक्षा करेंगे. इसके साथ ही शहर को स्वच्छ रखने में अपना अधिक से अधिक योगदान देंगे.

इन वार्डों में घूमी जागरूकता की टीम

पटना सिटी अंचल : वार्ड संख्या 66 एवं 70 में

नूतन राजधानी अंचल : वार्ड संख्या 9,14, 15 एवं 28

अजीमाबाद अंचल : वार्ड संख्या 52, 63, 59

पाटलिपुत्र अंचल : वार्ड संख्या 2, 22, 23 एवं 25

बांकीपुर अंचल : वार्ड संख्या 40, 41 एवं 42 में

कंकड़बाग अंचल : वार्ड संख्या 29, 35, एवं 45

Also Read: पटना नगर निगम खुले में कचरा फेंकने वालों को पहनाएगी माला, ब्लैक बोर्ड पर प्रदर्शित होंगे नाम
18 दिसंबर तक इन वार्डों में चलेगा जागरूकता अभियान

पटना नगर निगम कर्मियों द्वारा 18 दिसंबर तक लगातार इन वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. 19 दिसंबर से अन्य वार्डों में टीम घूमेगी. मुख्यालय स्तर पर भी प्रत्येक अंचल के कार्यों के लिए मॉनीटरिंग टीम गठित की गयी है, जो कार्यों की समीक्षा कर नगर आयुक्त को रिपोर्ट दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें