Patna News: शराब पार्टी से पहले 11 कुख्यात गिरफ्तार, एक बड़ी घटना टली

Patna News डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा ने मनेर थाने में बताया कि सराय पोखरा के पास एक मुर्गी फार्म में 10-12 की संख्या में अपराधियों के शराब पार्टी मनाए जाने की सूचना थी.

By RajeshKumar Ojha | December 12, 2024 9:29 PM

Patna News पटना के एक मुर्गी फार्म के पास अपराधिक घटना के अंजाम देने के पूर्व शराब पार्टी करते 11 लोगों को मनेर पुलिस ने पिस्टल, कारतूस, बाइक, कार और चाकू व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने कई कुख्यात हैं. पटना पुलिस को इनकी कई दिनों से तलाश थी. इस संबंध में डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा ने मनेर थाने में बताया कि सराय पोखरा के पास एक मुर्गी फार्म में 10-12 की संख्या में अपराधियों के शराब पार्टी मनाए जाने की सूचना थी. पुलिस को पता चला था कि यह शराब पार्टी में कोई बड़ी घटना का अंजाम देने की योजना को आकार देने के लिए आयोजित की गई थी.

सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना देने के बाद एक दल का गठन कर छापेमारी की गई. जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक पिस्टल 9 जिंदा कारतूस 6 मोटरसाइकिल एवं एक कार सहित कई मोबाइल फोन को जब्त किया गया.

वहीं गिरफ्तार लोगों में रणवीर कुमार मनेर भतेहरी, राज पटेल उर्फ नरेश कुमार सराय, सोनू कुमार,सनी यादव उर्फ सनी देओल,भीम कुमार महुवारी बगीचा, नीरज कुमार गनौरिया, संजीत कुमार नरहन्ना, दीपक कुमार बिहटा कन्हौली, रंजन कुमार मैनपुरा दानापुर, राहुल कुमार रघुरामपुर शाहपुर एवं राजकुमार भोजपुर जिले के संदेश का निवासी है. वहीं डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में सोनू कुमार एवं सनी कुमार के विरुद्ध राजधानी पटना के कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज है.

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, एसआई विवेक कुमार यादव, पीएसआई अफसर अली, संजय चौधरी, एएसआई मुन्ना कुमार, अभय कुमार, कुंदन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Next Article

Exit mobile version