पटना में चलेंगी 150 और इलेक्ट्रिक बसें, महिलाओं को मिलेगी विशेष सुविधा…
Patna News: बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में इजाफा होने वाला है. बता दें कि 150 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होनेवाला है. इसके लिए अक्टूबर तक रूट तय कर लिए जाएंगे.
Patna News: बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में इजाफा होने वाला है. बता दें कि 150 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होनेवाला है. इसके लिए अक्टूबर तक रूट तय कर लिए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक नवंबर तक ये बसें पटना आने की उम्मीद है.
बता दें कि पीएम ई-बस योजना के तहत बिहार को 400 ई-बसें मिलने वाली है. इसका टेंडर फाइनल हो गया है. जिसमें से 150 बस पटना को, गया को 50, पूर्णिया 50, दरभंगा 50, बिहारशरीफ 50, मुजफ्फरपुर को 50 बसें मिलेंगी. इन बसों का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया गया है. ये बसें बिहार की सड़कों पर चलने लगेंगी तो इन बसों से रोज 30 हजार से अधिक पैसेंजर को सुविधा मिलेगी. साथ ही 2 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
Also Read: गया में 198 लावारिस शवों का किया गया सामूहिक पिंडदान, यूपी के अलीगढ़ से आए थे 193 सदस्य…
किया जा रहा है रूट तय
शहर के बेली रोड, बाइपास के रास्ते पटना सिटी, अटल पथ, बिहटा, मनेर आदि रूटों पर इन बसों के परिचालन के लिए सर्वे का काम चल रहा है. अभी 14 रूटों पर सरकारी सिटी बसों का परिचालन पहले से हो रहा है. अटल पथ के शामिल होने के बाद 15वां रूट हो जाएगा.
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल का कहना है कि पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत बसों का परिचालन करने के लिए मार्गों का चयन करने का निर्देश दिया गया है. बसों को चार्ज करने के लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.
यात्रियों को कम लगेगा किराया, मिलेंगे शुद्ध वातावरण
पीएम ई-बस पूरा एसी से लैस है. महिलाओं के लिए सुरक्षित है. बस के अंदर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. यात्रियों को अभी की तुलना में इन बसों से सफर करने में किराया कम लगेगा और अन्य के अपेक्षा अधिक सुविधाजनक भी होगा. लंबी दूरी वाले रूटों पर सफर करने वाले लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. कम किराया के साथ-साथ लोग शुद्ध वातावरण में सफर करेंगे.
ये वीडियो भी देखें…