पटना में बिना रजिस्ट्रेशन के मिले 26 हजार फ्लैट, सर्वे के बाद अब जानिए क्या है कार्रवाई की तैयारी…

Patna News: पटना नगर निगम ने शहर के सभी अपार्टमेंट का सर्वे किया है, जिस दौरान कुल चार हजार अपार्टमेंट और 74 हजार फ्लैट की पहचान की गई है. जिनमें से 26 हजार फ्लैट बिना रजिस्ट्रेशन के हैं. इनका असेसमेंट नहीं किया गया है.

By Abhinandan Pandey | August 24, 2024 9:16 AM

Patna News: पटना नगर निगम ने शहर के सभी अपार्टमेंट का सर्वे किया है, जिस दौरान कुल चार हजार अपार्टमेंट और 74 हजार फ्लैट की पहचान की गई है. जिनमें से 26 हजार फ्लैट बिना रजिस्ट्रेशन के हैं. इनका असेसमेंट नहीं किया गया है. अब इन सभी बिना रजिस्ट्रेशन वाले फ्लैट के मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है. 31 सितंबर तक सेल्फ असेसमेंट नहीं करने पर इन फ्लैट मालिकों को 100 प्रतिशत पेनाल्टी के साथ जुर्माना भी देना होगा.

पटना नगर निगम ने आम लोगों से भी अपील की है कि ससमय अपनी संपत्ति कर का निर्धारण करवा लें और टैक्स का भुगतान कर पेनाल्टी से बचें. पटना नगर निगम की टीम द्वारा संपत्ति कर संग्रहण के साथ साथ नयी संपत्ति का कर निर्धारण भी ऑन स्पॉट किया जा रहा है. इसके असेसमेंट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: अपनी हीं भतीजी से लव मैरिज कर वीडियो जारी करने वाले बिहार के उप नगर आयुक्त सस्पेंड, अपहरण का भी दर्ज था मामला…

ये भी पढ़ें: दफ्तर में शराब पीकर मसाज करवाने वाले प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से किए गए सस्पेंड…

यहां से कर सकते हैं आप संपत्ति कर का भुगतान

पटना नगर निगम के आधिकारिक पोर्टल https://www.pmc.bihar.gov.in/ के माध्यम से घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान आप कर सकते हैं. नगर निगम के पोर्टल पर उपलब्ध Self Assessment Form भर कर शहरवासी स्वयं कर निर्धारण और पुनर्निधारण का कार्य कर सकते हैं.

प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक नगर निगम मुख्यालय और अंचल कार्यालय में काउंटर पर आम लोग अपनी संपत्ति कर का असेसमेंट के लिए आवेदन दे सकते हैं. आम लोग निगम कर्मियों को आवंटित पीओएस मशीन अथवा क्यूआर कोड के माध्यम से भी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. पेटीएम, फोन-पे, जीपे और अन्य यूपीआइ से भी संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं.

UN को उम्मीद, पीएम मोदी का दौरा रोकेगा Ukraine-Russia War !

Next Article

Exit mobile version