19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: इन 5 जगहों पर लगेंगे अत्याधुनिक फुटओवर ब्रिज, पढ़िए कहां मिलेगी लिफ्ट के साथ एस्केलेटर की सुविधा?

Patna News पटना जू, पुनाईचक मोड़ एवं संत कैरेंस स्कूल, सगुना मोड़ के समीप प्रस्तावित फुटओवर ब्रिज में एस्क्लेटर की भी सुविधा मिलेगी.

Patna News सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और पैदल यात्रियों की सुविधा-सुरक्षा के उद्देश्य से नेहरु मार्ग, पुनाईचक सहित राजधानी के पांच जगहों पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए टेंडर (एन0आई0टी0) जारी कर दिया गया है. 30 जुलाई को टेक्निकल बिड खुलेगा और 12 अगस्त को फिनांशियल बिड खुलेगा. परिवहन विभाग मंत्री श्रीमती शीला कुमारी की अध्यक्षता में हुई बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् की बैठक से फुट ओवर ब्रिज और अंडर पास निर्माण के लिए बजट की मंजूरी मिली.

चार महीने में पूर्ण होगा निर्माण कार्य

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा पथ निर्माण विभाग के माध्यम से फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराया जायेगा. राशि का आवंटन बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् द्वारा किया जा रहा है. निर्माण कार्य का वर्क अवार्ड होने के बाद चार महीने में फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा.

प्रस्ताव पर प्राप्त है प्रशासनिक एवं तकनीकी अनुमोदन

राजधानी में 5 जगहों पर फुटओवर ब्रिज निर्माण के प्रस्ताव पर प्रशासनिक स्वीकृति मंत्री, परिवहन विभाग एवं तकनीकी अनुमोदन पथ निर्माण विभाग से प्राप्त हो चुका है.

लिफ्ट युक्त होंगे फुटओवर ब्रिज, एस्क्लेटर की भी मिलेगी सुविधा

पैदल यात्री सुरक्षित तरीके से सड़क पार कर सकें एवं उन्हें अधिक से अधिक सुविधा मिल सके इसके लिए सभी फुटओवर ब्रिज लिफ्ट युक्त होंगे. इसके साथ ही तीन जगहों- पटना जू, पुनाईचक मोड़ एवं संत कैरेंस स्कूल, सगुना मोड़ के समीप प्रस्तावित फुटओवर ब्रिज में एस्क्लेटर की भी सुविधा मिलेगी.

विश्वेश्वरैया भवन आने-जाने वाले को भी मिलेगी सुविधा

नेहरु मार्ग (बेली रोड) में पैदल यात्रियों को सड़क पार करने की सुविधा नहीं होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क पार करने में आये दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं.पुनाईचक के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण हो जाने से विश्वेश्वरैया भवन आने-जाने वाले एवं इसके आस-पास के लोगों सड़क पार करने में काफी सहूलियत हो जायेगी.

इन 5 जगहों पर फुट ओवर ब्रिज का होगा निर्माण

  1. पुनाईचक मोड़
  2. चिड़ियाघर गेट नंबर-1 के समीप
  3. तारामंडल के समीप
  4. भूतनाथ मोड़
  5. सगुना मोड, संत कैरेंस स्कूल के समीप

इन फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट के साथ एस्क्लेटर की भी मिलेगी सुविधा

  1. पटना जू
  2. पुनाईचक मोड़
  3. संत कैंरेंस स्कूल, सगुना मोड़ के समीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें