29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के कंगन घाट पर गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबा युवक, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी…

Patna News: पटना सिटी के कंगन घाट पर रविवार को गंगा स्नान के दौरान एक युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. युवक के डूबने की सूचना जैसे वहां मौजूद लोगों को मिली तैसे हीं अफरा-तफरी मच गई.

Patna News: पटना में गंगा नदी का जल स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. इस बीच लोगों को स्नान के दौरान सतर्कता बरतने की जरूरत है. पटना सिटी के कंगन घाट पर रविवार को गंगा स्नान के दौरान एक युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. युवक के डूबने की सूचना जैसे वहां मौजूद लोगों को मिली तैसे हीं अफरा-तफरी मच गई.

वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पटना सिटी चौक थाने को दी. देर न करते हुए पहुंची पुलिस SDRF टीम को इसकी जानकारी दी. एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है.

बता दें कि यह मामला पटना सिटी के कंगन घाट की बताई जा रही है. जहां महुली का रहने वाला 18 वर्षीय सूर्यभान सिंह पिता चैंपियन सिंह गंगा स्नान के लिए कंगन घाट पहुंचा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक सूर्यभान गंगा नदी में स्नान करने पहुंचा था, स्नान के दौरान तेज बहाव में फंस गया और गंगा के तेज धार में बह गया. इस घटना की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें: मधुबनी में सैकड़ों लोगों से भरी नाव कोसी नदी में पलटी, क्षमता से अधिक लोग थे सवार…

ये भी पढ़ें: पत्नी की रोक-टोक, सवाल-जवाब से तंग था पति, पत्नी की हत्या कर छिपा दी थी ईंट, स्निफर डॉग ”हीरा” ने खोज निकाला…

इन दिनों गंगा नदी का बहाव हो गया है तेज

घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि इन दिनों गंगा नदी का बहाव काफी तेज हो गया है. इसके अलावा गंगा नदी में पानी भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग गंगा नदी में स्नान करने पहुंच रहे हैं. प्रशासन लोगों से लगातार गंगा नदी में स्नान नहीं करने की अपील कर रही है, लेकिन लोग प्रशासन की बात को नहीं सुन रहे हैं.

 हिजबुल्लाह ने इजराइल के फुटबॉल मैदान पर दागे एक के बाद एक रॉकेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें