पटना में लफंगों पर रहेगी प्रशासन की नजर, हजारों जवानों के साथ तैनात हुई क्विक रिस्पांस टीम

Patna News: राजधानी पटना में दुर्गापूजा के दौरान 608 स्थानों पर 1200 मजिस्ट्रेट और 1500 पुलिस अफसरों के साथ 5000 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती होगी. इनको भीड़ नियंत्रित करने के साथ विधि व्यवस्था कायम रखने की भी जिम्मेदारी दी गई है.

By Abhinandan Pandey | October 9, 2024 2:09 PM
an image

Patna News: राजधानी पटना में दुर्गापूजा के दौरान 608 स्थानों पर 1200 मजिस्ट्रेट और 1500 पुलिस अफसरों के साथ 5000 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती होगी. इनको भीड़ नियंत्रित करने के साथ विधि व्यवस्था कायम रखने की भी जिम्मेदारी दी गई है. दानापुर से दीदारगंज तक शहर को 13 जोन में बांट दिया गया है.

शहरी क्षेत्र में 13 वरीय अधिकारियों के साथ 250 से अधिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. बता दें कि सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से भी भीड़ पर नजर रखी जाएगी. मंगलवार को ब्रीफिंग के दौरान डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्र ने सभी अधिकारियों को गुरुवार से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.

Also Read: बिहार में टीबी मरीजों के लिए सरकार ने खोला खजाना, अब हर माह मिलेंगे इतने रुपए

आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम की होगी तैनाती

डीएम ने कहा है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए शहरी क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर चार क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की गई है. एसडीपीओ और थानाध्यक्ष को जेपी गंगा पथ सहित सभी मुख्य मार्गों पर विशेष चौकसी बरतने और बाइकर्स गैंग के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

प्रशासन ने जारी किया निर्देश

  • बिना लाइसेंस के मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रावण वध, जुलूस, विसर्जन जुलूस पर रहेगी रोक रहेगी.
  • पंडालों के पास सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी और भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाउडस्पीकर की रखनी होगी व्यवस्था.
  • आपत्तिजनक कार्टून, आतिशबाजी और डीजे पर रोक लगाया गया है. मूर्ति का विसर्जन अस्थायी तालाब में ही करने का निर्देश दिया गया है.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version