22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: आंगनबाड़ी से जुड़े लाभुकों को भेजा जायेगा अलर्ट एसएमएस, सभी केंद्रों पर बनेगा नये लाभुकों का आधार

Patna News: आंगनबाड़ी से जुड़े लाभुकों को अब अलर्ट एसएमएस भेजा जायेगा, सभी केंद्रों पर नये लाभुकों का आधार कार्ड बनाया जाएगा.

Patna News: आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े सभी लाभुकों को अलर्ट एसएमएस भेजने के लिए एप में बदलाव किया जायेगा, ताकि केंद्र से लाभ लेने वाले सही लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंच सकें. हाल के दिनों में कई केंद्रों पर लाभुकों की शिकायतों में यह बात आयी है कि केंद्रों पर लाभ लेने वाले बच्चों की संख्या कम से कम है. समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि केंद्रों पर पोषाहार लेने वाले बच्चों को आधार से जोड़े. इसके लिए सभी सेविका-सहायिका को दिशा-निर्देश भेजा गया है, ताकि नये सभी लाभुकों को आधार बनाने में परेशानी नहीं हो.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर जन्म के बाद लड़कियों का बनेगा आधार

राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जन्म के बाद लड़कियों का आधार आराम से बन सकें. राज्य सरकार ने समाज कल्याण विभाग को दिशा-निर्देश कुछ माह पूर्व में जारी किया है, ताकि केंद्रों पर या उनके सहयोग से जन्म के बाद तुरंत बाद आधार बनाया जा सकें और लड़कियों को योजना का लाभ मिल सकें. इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. सबसे पहले केंद्र की सहायिका-सहायिका लाभुकों के आधार को बनाने में सहयोग करेंगी.

यह है योजना का उदेश्य

राज्य सरकार ने योजना के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकना, लड़कियों के जन्म, निबंधन एवं संपूर्ण टीकाकरण, लिंग अनुपात में वृद्धि, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना, बालिका शिक्षा को बढ़ाने, बाल विवाह रोकने प्रजनन दर में कमी लाने के लिए इसे लागू किया है. योजना से लड़कियों को लाभ मिल रहा है.

Also Read: Pragati Yatra: औरंगाबाद को सीएम ने दी साढ़े पांच सौ करोड़ की सौगात, मेडिकल कॉलेज के साथ एनएच पर खुलेगा ट्रामा सेंटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें