Patna News : 23 दिनों में जिले के 1.40 लाख बच्चों की बनी अपार आइडी

जिले के सरकारी और निजी स्कूलों की ओर से अपार आइडी (ऑटोमेटिक परमानेंट एकाउंट रजिस्ट्री) बनाने की गति में दिसंबर माह में तेजी आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 12:25 AM

संवाददाता, पटनाजिले के सरकारी और निजी स्कूलों की ओर से अपार आइडी (ऑटोमेटिक परमानेंट एकाउंट रजिस्ट्री) बनाने की गति में दिसंबर माह में तेजी आयी है. पिछले 23 दिनों में जिले के 1.40 लाख बच्चों की अपार आइडी तैयार की गयी है. आठ दिसंबर तक जिले के 65,000 विद्यार्थियों की अपार आइडी बनी थी, जो 31 दिसंबर तक बढ़ कर 2.05 लाख हो गयी़. जिले के 4927 सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 7 लाख 71 हजार 377 लाख विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयार की जानी है. इस तरह अब तक 26.57 प्रतिशत विद्यार्थियों की ही अपार आइडी बन सकी है, जबकि 73.43 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आइडी बननी बाकी है. जिले में अब तक सबसे अधिक धोसवरी प्रखंड में 62.2 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आइडी बनी है, जबकि, जबकि सबसे कम फतुहा में 18.55 व पटना सदर प्रखंड में 18.87 प्रतिशत बच्चों की ही अपार आइडी तैयार की गयी है.

प्रखंडवार अपार आइडी बनाने की प्रतिशत

प्रंखड- प्रतिशत

घोसवारी- 62.2बेलछी- 43.59

दनियावां- 42पंडारक- 33.71

पुनपुन- 33.46

अथमलगोला- 33.12बिहटा- 31.25

बिक्रम- 31.21नौबतपुर- 31.20

मनेर- 28.70बाढ़- 28.38

मोकामा- 28.22बख्तियारपुर- 25.78

दानापुर- 25.3दुल्हिनबाजार- 27.50

संपतचक- 25.50खुसरूपुर- 23.39

पालीगंज- 20.32फुलवारीशरीफ- 20.27मसौढ़ी- 19.44

पटना सदर- 18.87फतुहा- 18.55

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version