13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : देश भर में हत्या के मामले में बिहार का स्थान 14वां है , पटना पुलिस ने पिछले 23 साल का डाटा प्रस्तुत किया 

Patna News : देश भर में हत्या के मामले में बिहार का स्थान 14वां है , पटना पुलिस ने पिछले 23 साल का डाटा प्रस्तुत किया बढ़ते हत्या की वारदातों के बाद अपने बचाव में उतरी बिहार पुलिस, पेश किया 23 साल में हुए हत्याओं का पूरा डाटा, बिहार पुलिस ने बताया की 71 प्रतिशत हत्या निजी दुश्मनी के वजह से होती हैं 

Patna News : देश भर में हत्या के मामले में बिहार का स्थान 14वां है , पटना पुलिस ने पिछले 23 साल का डाटा प्रस्तुत किया बढ़ते हत्या की वारदातों के बाद अपने बचाव में उतरी बिहार पुलिस, पेश किया 23 साल में हुए हत्याओं का पूरा डाटा, बिहार पुलिस ने बताया की 71 प्रतिशत हत्या निजी दुश्मनी के वजह से होती हैं 

बिहार पुलिस अपने ऊपर लग रहे आरोप के बचाव में उतरी

पटना, सारण, दरभंगा , सासाराम सहित राज्य भर में जिस तरह की हत्या हो रही हैं, बिहार पुलिस के काम पर लगातार उठ रहे सवाल का जवाब दिया है । पटना पुलिस मुख्यालय के एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि बिहार पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय में सबसे कम हत्या के मामले 2023 में दर्ज किए गए हैं। इस  दौरान उन्होंने 2001 से लेकर 2023 तक बिहार में हुई हत्यायों का पूरा डाटा भी प्रस्तुत  किया। उन्होंने बताया कि 2001 में जितने अपराध होते थे। अब उसमें लगभग 50 परसेंट की कमी आई है।

71 प्रतिशत हत्या निजी दुश्मनी का है कारण

एडीजी ने इस दौरान पुलिस के काम का बचाव करते हुए बताया कि हाल के सालों में बिहार में पर्सनल दुश्मनी, अवैध संबधों और प्रेम संबंधों आदि के कारण सबसे ज्यादा हत्याएं हुई है। जो कि कुल हत्याओं में 71.2 परसेंट है। पुलिस ने तत्परता पूर्वक उनका अनुसंधान किया है। जिसमें 92 मामलों में चार्जशीट किए गए। पूरे देश में ऐसा करनेवाले कुछ ही राज्य हैं, जिसमें बिहार शामिल है।

2023 हत्या का कांड सबसे काम

जेएस गंगवार ने बताया कि देश भर में हत्या के मामले में बिहार का स्थान 14वां है.  जो बताता है कि दूसरे राज्यों में हत्या का ग्राफ कितना अधिक है. ओवरऑल अपराध की बात करें तो बिहार का स्थान 21वां है. जबकि स्थानीय अपराधों जैसे बिजली चोरी, एक्साइज चोरी जैसे मामलों को जोड़े तो बिहार 19वें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 वर्षों में चौथा सबसे कम हत्या के कांड वर्ष 2023 में प्रतिवेदित हुए जबकि राज्य की जनसंख्या 8.3 करोड़ से बढ़कर 13.07 करोड़ हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें